Amol Balwadkar Foundation | कोथरूडकर बहनों के लिए खेल रंगला पैठणीचा! मंगलागौर, पैठणी के खेल में महिलाओं ने उत्साह से लिया भाग; अमोल बालवडकर फाउंडेशन के उपक्रम से बहनें प्रभावित

0
Amol Balwadkar

कोथरुड : Amol Balwadkar Foundation | हंसी के फव्वारे, संगीत के सुर, गानों का अनुबंध और मनोरंजक खेल के वातावरण में कोथरूडकर बहनों के लिए पैठणी का शानदार खेल हुआ. ”मंगलागौर” कार्यक्रम से माय माऊली के मायके आने का एहसास हुआ और माहौल गहरा गया. ऐसे वातावरण में लकी ड्रॉ में महिलाओं को पैठणी के साथ मिला भरपूर इनाम सम्मानजनक साबित हुआ. (Amol Balwadkar Foundation)

अमोल बालवडकर फाउंडेशन की ओर से आयोजित खेल रंगला पैठणीचा और महिलाओं का सम्मेलन कोथरूड पंडित फार्म, कर्वेनगर में 17 अगस्त को आयोजित किया गया था. इसके साथ महिलाओं के लिए मनोरंजन के तौर पर मंगलागौर और लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया गया था. कोथरूड परिसर की बहनों ने उत्साह से इस कार्यक्रम में भाग लेकर दिल खोलकर आनंद उठाया. “सुख का मतलब आखिर क्या होता है” सीरियल फेम माधवी निमकर इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से उपस्थित थी. कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण एंकर आर. जे. अक्षय ने किया. इस कार्यक्रम में ढाई हजार से अधिक महिलाएं शामिल हुई. लाडली बहन योजना में शामिल हुई महिलाएं और कोथरूड परिसर की कई महिलाओं ने इस कार्यक्रम के आयोजन पर संतोष व खुशी व्यक्त की.

लकी ड्रॉ में महिलाओं ने जीते इनाम

खेल में जीतने वाली महिलाओं के लिए भरपूर इनाम देखने को मिला.
लकी ड्रॉ में सुलभा गजानन धुमाल को वॉशिंग मशीन, अपूर्वा नितिन तापकीर को मिक्सर,
पुष्पा अशोक पवार को फ्रिज, सारिका तावरे को टीवी और शुभांगी पेडणेकर को टू व्हीलर मिला.
लकी ड्रॉ स्पर्धा का इनाम जीतने पर इन सभी बहनों ने विशेष आनंद व्यक्त कर आभार जताया.
साथ ही इसमें शामिल हुई महिलाओं को भी आकर्षक उपहार दिए गए.

रोज के भागदौड़ भरे जीवन में महिलाओं को क्षण भर का मनोरंजन मिले.
उनकी प्रतिभा को मंच मिले इसी मकसद से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
इस कार्यक्रम में कोथरूड परिसर की बड़ी संख्या में मेरी बहनें उत्साह के साथ शामिल हुई.
आगे भी इस तरह के उपक्रम के लिए मैं कटिबद्ध हूं.
– अमोल बालवडकर (पूर्व नगरसेवक तथा संस्थापक अमोल बालवडकर फाउंडेशन)

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Ajit Pawar On Builders In Pune | बिल्डर नदी, नाले, ओढया में अतिक्रमण और निर्माण कार्य न कराए–
पालकमंत्री अजीत पवार की अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed