Amol Balwadkar Foundation | पाषाण में ढाई हजार महिलाओं की उपस्थिति में खेल रंगला पैठणीचा! मंगलागौर, पैठणी के खेल में महिलाओं का मिला शानदार रिस्पांस

0
Amol-Balwadkar-Foundation

अमोल बालवडकर फाउंडेशन का उपक्रम

कोथरूड (पुणे) : Amol Balwadkar Foundation | उत्साह , बातचीत के साथ मंगलागौरी के गाने से वातावरण मनोरम बना रहा. साथ ही भरपूर इनाम की बहार थी. ऐसे आनंददायी वातावरण में पाषाण में खेल रंगला पैठणीचा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. ढाई हजार महिलाएं इस कार्यक्रम में उपस्थित हुई. अमोल बालवडकर फाउंडेशन की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. (Amol Balwadkar Foundation)

अमोल बालवडकर फाउंडेशन की ओर से आयोजित खेल रंगला पैठणी और महिलाओं का मेलावा ज्ञानदीप मंगल कार्यालय, पाषाण में १ सितंबर को आयोजित किया गया था. इसके साथ ही महिलाओं के लिए मनोरंजन के तौर पर मंगलागौर और लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया गया था. पाषाण परिसर की बहनों ने उत्साह से इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम का दिल से आनंद उठाया. इस कार्यक्रम में अभिनेत्री अभिज्ञा भावे की विशेष उपस्थिति थी जबकि कार्यक्रम का प्रजेंटेशन एंकर आर. जे. अक्षय ने किया.

इस कार्यक्रम में ढाई हजार से अधिक महिलाएं शामिल हुई. कार्यक्रम के दौरान बालेवाडी परिसर के दिव्यांग सहकारी प्रमोद लहाने को उपहार के तौर पर हैंडीकैप बाइक दिया गया. इस कार्यक्रम के लिए अमोल बालवडकर फाउंडेशन के पदाधिकारी, सदस्य और कार्यकर्ताओं ने परिश्रम किया.

…और महिला गायब हो गई

इस मौके पर प्रत्येक महिला को आकर्षक उपहार और ‘लकी ड्रॉ’ स्पर्धा में पहली पांच विजेता महिलाओं को इनाम भी वितरित किया गया. कार्यक्रम के आनंद के साथ भरपूर इनाम से महिला बहनें आंशिक रुप से खो गई थी. लकी ड्रॉ स्पर्धा के तहत पहली क्रमांक का इनाम टीवीएस स्कुटी जेस्ट अयोध्या कदम को दिया गया. दूसरा इनाम सैमसंग एलइडी टीवी कल्पना संजय मुरगूडकर, तीसरा इनाम फ्रिज जनाबाई शामू थोपे, चौथा इनाम वॉशिंग मशीन रुक्साना पाशान और पांचवें इनाम के तौर पर मिक्सर रेणुका निर्मल को दिया गया.

खेल रंगला पैठणीचा और महिलाओं का मेलावा पाषाण में आयोजित किया गया. ऐसे कार्यक्रम से हमारे भाग की महिला बहनों की समस्याएं भी समझी और उसका निराकरण किया जाएगा. साथ ही उन्हें एक मंच भी मिला. इस कार्यक्रम में पाषाण परिसर की मेरी बहनों का भारी रिस्पांस मिला. आगे भी ऐसे उपक्रम करने के लिए मैं कटिबद्ध हूं. – अमोल बालवडकर (पूर्व नगरसेवक तथा संस्थापक अमोल बालवडकर फाउंडेशन)

Amol Balwadkar | भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता मुहिम में बड़ी संख्या में शामिल हो; अमोल बालवडकर की नम्र अपील

Amol Balwadkar Foundation | लाडली बहनों का अमोल बालवडकर के साथ सेल्फी लेने के लिए उमड़ा झुंड; हजारों महिलाओं ने ली भावी विधायक के साथ सेल्फी (Video)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed