Amol Balwadkar Foundation | रिकॉर्ड ब्रेक भीड़… युवाओं का जश्न! अमोल बालवडकर फाउंडेशन के दहीहांडी उत्सव में पूरा कोथरूडकर भींगे ! (Videos)

0
Amol Balwadkar Foundation

कोथरूड : Amol Balwadkar Foundation | ‘गोविंदा आला रे आला’, ‘अरे बोल बजरंग बली की जय’ की जयघोष और डीजे की ताल पर रिमझिम हो रही बारिश में कोथरूड के युवाओं का उत्साह देखने को मिला. पुणे, मुंबई, बारामती, ठाणे से आए गोविंदा पथकों ने दहीहांडी के लिए शानदार सलामी दी. इसके बाद रात सवा 9 बजे सांस रोक देने वाले रोमांच का क्षण आया. एक के बाद एक इस तरह से गोविंदा पथकों की छह से सात पीरामिड चढ़ने लगी. सात पीरामिड बनाकर घाटकोपर मुंबई के श्रीकृष्ण गोविंदा पथक ने हांडी को तोड़ी. (Amol Balwadkar Foundation)

https://www.instagram.com/p/C_LeSsNJbgH

बालेवाडी हाईस्ट्रीट ग्राउंड में अमोल बालवडकर फाउंडेशन की तरफ से आयोजित दहीहांडी उत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. इस मौके पर करीब ७२ वर्षों में पेरिस ओलंपिक में ५० मीटर राइफल शूटिंग स्पर्धा में भारत को कांस्य पदक दिलाने पर कोल्हापुर महाराष्ट्र के सुपुत्र स्वप्निल कुसले को समस्त पुणेकर और कोथरूडकरों की तरफ से सम्मानित किया गया. फाउंडेशन की ओर से उन्हें ५ लाख रुपए का चेक व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया.

https://www.instagram.com/p/C_LaLnnJrUn

अमोल बालवडकर फाउंडेशन की तरफ से आयोजित किए जाने वाले दहीहांडी उत्सव का कोथरूड परिसर में हमेशा आकर्षण रहता है. इस वजह से युवाओं की इस उत्सव में भारी भीड़ रहती है. इस बार भी दहीहांडी में रिकॉर्ड ब्रेक भीड़ देखने को मिली. पुणे, मुंबई, बारामती, ठाणे जैसे विभिन्न भागों के गोविंदा पथकों ने इसमें शामिल होकर सलामी दी. इस बार दहीहांडी में डीजे व रैपर की उपस्थिति ने युवाओं में अधिक उत्साह का संचार किया. डीजे कारटेक्स ए- यो, मायरा व अक्षय भी दहीहांडी में आकर्षण का केंद्र बने. जबकि घाटकोपर मुंबई के श्रीकृष्ण गोविंदा पथक ने इस बार हांडी तोड़ी.

कोथरुड निर्वाचन क्षेत्र और पुणे शहर के विभिन्न भागों से नागरिक, युवक – युवती इस उत्सव में शामिल हुए. अमोल बालवडकर फाउंडेशन के सभी सदस्य इस मौके पर उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed