Amol Balwadkar Foundation | अमोल बालवडकर फाउंडेशन आयोजित भव्य दही हांडी उत्सव समारोह में समस्त पुणेकर और कोथरूडकरों की ओर से स्वप्निल कुसले को सम्मानित किया जाएगा ; अभिनेत्री दिशा पटानी भी उपस्थित रहेगी

0
Amol Balwadkar Foundation

पुणे : Amol Balwadkar Foundation | मंगलवार २७ अगस्त की शाम 5 बजे बालेवाडी हाई स्ट्रीट ग्राउंड में अमोल बालवडकर फाउंडेशन आयोजित भव्य दही हांडी (Dahi Handi 2024) उत्सव बड़े उत्साह से सम्पन्न होगा.

इस मौके पर पेरिस ओलंपिक में अपने देश का नाम ऊंचा उठाने वाले सुस- म्हालुंगे परिसर के खिलाड़ी स्वप्निल कुसले (Swapnil Kusale) को ५० मीटर राइफल शूटिंग स्पर्धा में देश को कांस्य पदक दिलाने पर उनका समस्त पुणेकर और कोथरूडकरों की ओर से यहां पर सम्मानित किया जाएगा.

साथ ही इस समारोह में प्रमुख आकर्षण यानी इस मौके पर सुप्रसिद्ध बॉलिवीड अभिनेत्री दिशा पटानी (Disha Patani) भी उपस्थित रहेगी. इसलिए इस दही हांडी उत्सव में सभी बाल गोपालों और विभिन्न मंडलों से उपस्थित रहकर परत दर परत बनाकर समारोह की रंगत बढ़ाने की अपील की गई है.

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Punit Balan Group (PBG) | गणेश मंडलों के कार्यकर्ताओं को बिजनेस के लिए पुनीत बालन ग्रुप की तरफ से 3 करोड़ के फंड की घोषणा; कार्यकर्ताओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए युवा उद्यमी पुनीत बालन का निर्णय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed