Amol Balwadkar Foundation | प्रेम का धागा, विश्वास का सुर…! अमोल बालवडकर को हजारों महिलाओं ने बांधी राखी; अमोल बालवडकर फाउंडेशन के जरिए सालाबाद की तरह रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन
आठ हजार बहनों की उपस्थिति; ममता का उपहार देकर सदैव साथ खड़े रहने का आश्वासन
कोथरुड : Amol Balwadkar Foundation | भाई- बहन के अटूट रिश्ते को बनाए रखने के लिए अमोल बालवडकर फाउंडेशन की तरफ से हजारों की संख्या में महिलाओं ने एकसाथ आकर रक्षा बंधन मनाया. पूर्व नगरसेवक अमोल बालवडकर के प्रति महिला वर्ग में अपने भाई के तौर पर एक अलग रिश्ता है. इसे बनाए रखने के लिए महिलाओं का उत्साह देखने योग्य था. सामूहिक स्तर पर भाई बहन के प्रेम का यह उत्सव कोथरूडकरों में चर्चा का विषय बना. (Amol Balwadkar Foundation)
अमोल बालवडकर फाउंडेशन की तरफ से आयोजित रक्षा बंधन का कार्यक्रम रविवार 18 अगस्त को बालेवाडी के संजय फार्म, दशहरा चौक में सम्पन्न हुआ. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था. अमोल बालवडकर फाउंडेशन की ओर से हर वर्ष कई खास कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. रक्षा बंधन कार्यक्रम इनमें से एक है. रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में आठ हजार से अधिक महिलाएं उपस्थित थी. इन महिलाओं ने अमोल बालवडकर को तिलक लगाया. उनके हाथ पर राखी बांधी. अमोल बालवडकर ने भी प्रत्येक बहन से बात की. साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि उनका यह भाई हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा.
अमोल बालवडकर की तरफ से हर वर्ष रक्षा बंधन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इस दौरान उपहार भी दिए जाते है. इन उपहारों का मतलब समस्त बहनों की रक्षा करने का विश्वास उन्हें देकर भाई के तौर पर सदैव उनके साथ खड़े रहने का संकल्प होता है. जबकि बहनों की तरफ से भाई की सदैव रक्षा राखी के धागे के जरिए की जाएगी. इस विश्वास के साथ धागे को हाथ पर बांधा जाता है.
भारतीय संस्कृति में त्यौहार, समारोह का असाधारण महत्व है. त्यौहार, समारोह के जरिए रिश्ते,
परिवार के प्रति स्नेह, प्रेम, गर्मजोशी व्यक्त करते है. सावन महीने में आने वाला त्यौहार
इसी रिश्ते को दृढ करता है. इसके जरिए समाज में चैतन्य आता है.
आनंद का आदान प्रदान करने वाला इस संस्कृति को मजबूत करने का मेरी तरफ से महेशा प्रयास रहेगा.
– अमोल बालवडकर ( माजी नगरसेवक तथा संस्थापक अमोल बालवडकर फाउंडेशन)
Kothrud Assembly Constituency | भाजपा के अमोल बालवडकर कोथरूड विधानसभा से इच्छुक (Video)
Ajit Pawar On Builders In Pune | बिल्डर नदी, नाले, ओढया में अतिक्रमण और निर्माण कार्य न कराए–
पालकमंत्री अजीत पवार की अपील