Amol Balwadkar Independence Day Run | स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित ‘अमोल बालवडकर इंडिपेंडेंस डे रन को कोथरूड करों से मिला भारी रिस्पांस (Videos)
बुजुर्गों ने लूटा स्वास्थ्यवर्धक उपक्रम का आनंद
कोथरूड : Amol Balwadkar Independence Day Run | कोथरूडकरों का स्वतंत्रता दिवस स्वास्थ्यवर्धक बनाने की दृष्टि से अमोल बालवडकर फाउंडेशन ने गुरुवार को मैराथन स्पर्धा का आयोजन किया. इसमें उत्साह से शामिल होकर कोथरूडकर दौड़े. कोथरुड निर्वाचन क्षेत्र के साथ पुणे शहर के युवक-युवती, सीनियर सिटीजन, महिलाएं, लड़कें हजारों की संख्या में शामिल हुए. (Amol Balwadkar Independence Day Run)
कोथरुड के पंडित फार्म में १५ अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर अमोल बालवडकर फाउंडेशन व एटेनेक्स फिटनेस द्वारा संयुक्त रुप से कोथरुड निर्वाचन क्षेत्र के नागरिकों के लिए अमोल बालवडकर इंडिपेंडेंस डे रन 2.0 का आयोजन किया गया था. इस मौके पर कोथरुड निर्वाचन क्षेत्र और पुणे शहर के युवक-युवती, सीनियर सिटीजन, महिलाएं, लड़के हजारों की संख्या में उत्साह के साथ शामिल हुए. इस मैराथन में 3 किमी, 5 किमी व 10 किमी के चरण तय किए गए थे.
खास बात यह है कि सीनियर सिटीजन के लिए आयोजित किए गए वॉकेथॉन को भी अच्छा रिस्पांस मिला. इसमें आयोजित स्पर्धाओं को सीनियर सिटीजन द्वारा अच्छा रिस्पांस दिया गया. सभी शामिल खिलाड़ियों को मेडल्स देकर और विजेताओं को विभिन्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
मैराथन पर नागरिक एकजुट होते है. इस दौरान उनमें बातचीत हो और नागरिक अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें इसी मकसद से अमोल बालवडकर इंडिपेंडेंस डे रन का आयोजन किया गया था. इसे कोथरूडकरों से भारी रिस्पांस मिला है. खास बात यह है कि युवकों को मिला रिस्पांस उल्लेखनीय था. नागरिकों द्वारा दिया गया रिस्पांस निश्चित रुप से प्रशंसनीय है. आगामी समय में ऐसे उपक्रमों को हम प्राथमिकता देंगे. – अमोल बालवडकर (पूर्व नगरसेवक तथा संस्थापक अमोल बालवडकर फाउंडेशन)
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw