Amol Balwadkar News | कोथरूड विधानसभा : भाजपा नेता अमोल बालवडकर बड़ा निर्णय लेने की तैयारी में?; कल आशीर्वाद सम्मेलन के जरिए बड़ा शक्ति प्रदर्शन करेंगे

0
Amol Balwadkar

पुणे : Amol Balwadkar News | विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे है. किसी भी क्षण आचार संहिता घोषित होने की परिस्थिति है. इसलिए राजनीतिक घटनाक्रम में तेजी आ गई है. शहर में चर्चा का विषय बने कोथरूड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा नेता अमोल बालवडकर के जरिए कल रविवार ६ अक्टूबर को आशीर्वाद सम्मेलन आयोजित की गई है. (Kothrud Assembly Constituency)

https://www.instagram.com/p/DAvcA8TPBG2/?igsh=ZTdjd2h3MGphZWg=

इस सम्मेलन के जरिए अमोल बालवडकर बड़ा शक्ति प्रदर्शन करेंगे. इसमें वह अपनी आगामी राजनीतिक भुमिका स्पष्ट करेंगे. इस सम्मेलन के लिए 3५ से ४० हजार नागरिकों के लिए भव्य व्यवस्था की गई है. सम्मेलन के लिए जर्मन हैंगर पद्धति की भव्य व्यवस्था की गई है. इस दौरान सभी नागरिकों के बीच दिवाली किट का वितरण किया जाएगा.

इस सम्मेलन को लेकर बालवडकर ने कहा कि, मैं जिन्हें वीआईपी मानता हूं. ऐसे कोथरूड निर्वाचन क्षेत्र की जनता के साथ सम्मेलन आयोजित की गई है. इस सम्मेलन के मंच पर जनता रुपी वीआईपी बैठेंगे. वे जो निर्णय लेंगे वह मुझे मान्य होगा. यह रुख बालवडकर ने अपनाया है. ऐसे में अमोल बालवडकर कौन सा रुख अपनाएंगे इस पर राजनीतिक गलियारे की नजरें टिकी है.

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Khadki Pune Crime News | ‘बालाभाई का डर नहीं लगता क्या’ ! गुंडे ने दहशत पैदा करते हुए वसूली रंगदारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed