Amol Balwadkar On PMC Administration | मरीजों की सेवा के लिए बाणेर का हॉस्पिटल शुरू करे अन्यथा आंदोलन करेंगे; भाजपा नेता अमोल बालवडकर की चेतावनी (Video)
पुणे : Amol Balwadkar On PMC Administration | भाजपा नेता अमोल बालवडकर जब शहर सुधार समिति के अध्यक्ष थे. उनके द्वारा किए गए प्रयासों से २०१९ में मरीजों की सेवा के लिए बाणेर में ४० हजार स्क्वेयर फीट जगह पर भव्य हॉस्पिटल बनाया गया था. इससे परिसर के गरीब नागरिकों को बड़ी राहत मिलने वाली थी. लेकिन प्रशासन की उपेक्षा के कारण अब तक यह हॉस्पिटल शुरू नहीं किया गया है. इसके कारण नागरिकों को परेशानी हो रही है. परिसर के नागरिकों को उपचार कराने दूर के हॉस्पिटल में जाना पड़ रहा है. (Amol Balwadkar On PMC Administration)
आपातकालीन स्थिति में निजी क्लीनिक में भर्ती कराने पर मरीजों को हर दिन ५० हजार से १ लाख तक खर्च करने पड़ते है. मजदूरी कर पेट भरने वाले नागरिक इतना पैसा कैसे खर्च कर सकते है? इस पर विचार कर हॉस्पिटल बनाने का बनाया गया है. लेकिन मुख्य प्रस्ताव मंजूर होने के बावजूद प्रशासन की तरफ से इसकी उपेक्षा की जा रही है.
कुछ दिन पहले इस परिसर के एक युवती को हॉस्पिटल में भर्ती कराने की नौबत आने पर बालवडकर ने एंबुलेंस उपलब्ध कराया था. उसे जुपिटर हॉस्पिटल में एडमिट कराया और उसका खर्च उठाया. लेकिन स्वास्थ्य की चिंता कई लोगों को रहती है. लेकिन वे कहा से पैसे लाए? यह सवाल खड़ा हो रहा है. प्रशासन बाणेर का हॉस्पिटल शुरू कर नागरिकों की परेशानियों को दूर करे अन्यथा इसे लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा. यह चेतावनी अमोल बालवडकर ने दी है.