Amol Balwadkar | भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता मुहिम में बड़ी संख्या में शामिल हो; अमोल बालवडकर की नम्र अपील
पुणे : Amol Balwadkar | भारतीय जनता पार्टी ने 2 सितंबर से देशभर में नई सदस्यता मुहिम की शुरुआत की है. 10 लाख से अधिक सदस्य इस मुहिम में सक्रिय रुप से शामिल हो रहे है. इसके जरिए 20 करोड़ सदस्यों का रजिस्ट्रेशन करने की मुहिम शुरू की गई है. इस मुहिम में पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर मैं भी शामिल हो रहा हूं. आप भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता मुहिम में बड़ी संख्या में शामिल हो. यह अपील अमोल बालवडकर ने की है.
इसे लेकर अमोल बालवडकर ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता के तौर पर मैं यह अपील सभी से कर रहा हूं. लोकतंत्र का सबसे बड़े उत्सव यानी चुनाव है. महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव की जल्द घोषणा होगी. इसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने सदस्यता मुहिम शुरू की है.
भाजपा केवल राजनीतिक दल नहीं है. भाजपा मतलब राष्ट्रीय विचारधारा है. भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. भाजपा सभी को समाहित करने वाला परिवार है.
इसलिए भाजपा का कार्यकर्ता होने का आनंद है, अभिमान है. भारतरत्न अटलबिहारी वाजपेयी के 1996 का भाषण मुझे याद आता है. भोपाल के भाजपा प्रांत अधिवेशन में अटलजी ने कहा था कि ‘‘आज जो विधायक है, वे कल कदाचित विधायक नहीं होंगे. कोई आज सांसद है कल नहीं होंगे. कुछ लोग पार्टियां बदलते है. कुछ लोग बदलते है. लेकिन कार्यकर्ता ऐसा पद है जो कभी भी, कोई नहीं बदल सकता है. कार्यकर्ता होने का हमारा अधिकार हमसे कोई नहीं छीन सकता है. क्योंकि पार्टी निष्ठा और परिश्रम के दम पर हमें यह मिलता है.’’
मेरे आदरणीय पुणे के सीनियर नेता स्वर्गीय गिरीशभाऊ बापट का आखिरी संबोधन मुझे
आज भी याद है. बापट साहेब मृत्युशैया पर थे और कसबा उपचुनाव के प्रचार में उतरने के लिए उनके
कार्यकर्ता भागदौड़ कर रहे थे. देवेंद्र फडणवीस, चंद्रशेखर बावनकुले के साथ अनगिनत कार्यकर्ता,
डॉक्टर ने कहा कि बापट साहेब आप आराम करो. चुनाव का विचार नहीं करे.
लेकिन जिवट कार्यकर्ता रहे बापटसाहेब ने व्हील चेयर पर कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में आए.
नाक में ऑक्सिजन की पाइप लगी थी. उन्हें बोलने में परेशानी हो रही थी.
इसके बावजूद उनके अंदर का कार्यकर्ता चुपचाप नहीं बैठा.
इस परिस्थिति में भी उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने का प्रयास किया.
बापट साहेब ने अपने जीवन के आखिरी भाषण में कहा कि ,‘‘कार्यकर्ता पार्टी की आत्मा है.
मैंने कई वर्ष इस आत्मा को सेवा करने के लिए दिया है. कार्यकर्ता जपे. संगठन बढ़ाए. पार्टी बढ़ाए.’’
देश से प्रेम करने वाले प्रत्येक को भाजपा का सदस्य होना चाहिए. कार्यकर्ताओं को प्रतिष्ठा देने वाले
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करे. जाति, धर्म, भाषा, प्रांत, गरीब -अमीर जैसा कोई भेदभाव जहां नहीं,
ऐसे राष्ट्रीय विचार वाले भाजपा का सदस्यता ग्रहण करे. ऐसी मेरी सभी से अपील है.
Amol Balwadkar Foundation | लाडली बहनों का अमोल बालवडकर के साथ सेल्फी लेने के लिए उमड़ा झुंड;
हजारों महिलाओं ने ली भावी विधायक के साथ सेल्फी (Video)