Amol Kolhe At Bhau Rangari Ganpati | ‘महाराष्ट्र में स्वाभिमान का साम्राज्य आने दे’, सांसद अमोल कोल्हे की बाप्पा से प्रार्थना; श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति के किए दर्शन

0
Amol Kolhe-Sanjeev Javale

पुणे : Amol Kolhe At Bhau Rangari Ganpati | राज्य में सार्वजनिक गणेशोत्सव उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. विशेषकर मुंबई और पुणे में गणेशोत्सव का उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है. इस वजह से इन शहरों में भीड़ होती है. कई लोग बाप्पा के दर्शन के लिए यहां आते रहते है.

https://www.instagram.com/p/C_w7i6wJzDG

इस बीच श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति के दर्शन के लिए आज ११ सितंबर को सांसद अमोल कोल्हे ने उपस्थिति दर्ज कराई. इस दौरान मंडल के अध्यक्ष संजीव जावले द्वारा कोल्हे का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया गया.

https://www.instagram.com/p/C_vXS4JJT6M

इस दौरान सांसद कोल्हे ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि, इस बार गणेशोत्सव का 133वां वर्ष है. सार्वजनिक गणेशोत्सव की नींव रखने वाले इस मंडल को दिल से शुभकामनाएं. बाप्पा से यही मांगा है कि महिलाओं की असुरक्षा का विघ्न जो भ्रष्टाचार है उसे दूर करे और महाराष्ट्र में स्वाभिमान का साम्राज्य आने दे.

https://www.instagram.com/p/C_vLBeLpYCp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed