Amol Kolhe At Bhau Rangari Ganpati | ‘महाराष्ट्र में स्वाभिमान का साम्राज्य आने दे’, सांसद अमोल कोल्हे की बाप्पा से प्रार्थना; श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति के किए दर्शन
पुणे : Amol Kolhe At Bhau Rangari Ganpati | राज्य में सार्वजनिक गणेशोत्सव उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. विशेषकर मुंबई और पुणे में गणेशोत्सव का उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है. इस वजह से इन शहरों में भीड़ होती है. कई लोग बाप्पा के दर्शन के लिए यहां आते रहते है.
इस बीच श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति के दर्शन के लिए आज ११ सितंबर को सांसद अमोल कोल्हे ने उपस्थिति दर्ज कराई. इस दौरान मंडल के अध्यक्ष संजीव जावले द्वारा कोल्हे का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया गया.
इस दौरान सांसद कोल्हे ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि, इस बार गणेशोत्सव का 133वां वर्ष है. सार्वजनिक गणेशोत्सव की नींव रखने वाले इस मंडल को दिल से शुभकामनाएं. बाप्पा से यही मांगा है कि महिलाओं की असुरक्षा का विघ्न जो भ्रष्टाचार है उसे दूर करे और महाराष्ट्र में स्वाभिमान का साम्राज्य आने दे.