Bahu Rangari Ganpati | श्री स्वामी समर्थ गुरुपीठ के चंद्रकांत मोरे ने श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति के दर्शन किए (Videos)
पुणे : Bahu Rangari Ganpati | हिंदूस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी सार्वजनिक ट्रस्ट’ (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati) के बाप्पा के दर्शन के लिए भीड़ बढ़ती नजर आ रही है. शहनाई व चौघडी के सुर, शंख नाद और ढोल ताशे के उत्साहपूर्ण निनाद के उत्साही व मंगलमय वातावरण में भक्त गणेशोत्सव में शामिल होकर बाप्पा के चरणों में लीन होकर प्रार्थना करते नजर आ रहे है.
चंद्रकांत दादासाहेब मोरे Chandrakant Dadasaheb More (अखिल भारतीय श्री स्वामी समर्थ गुरुपीठ, त्र्यंबकेश्वर (नाशिक) ने श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट पहुंचकर श्रीं के दर्शन कर आरती की. इस मौके पर उत्सव प्रमुख व ट्रस्टी पुनीतदादा बालन की तरफ से चंद्रकांत मोरे का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया गया.
अद्वितीय गणेशमूति और भव्य-दिव्य सजावट पुणे के गणेशोत्सव का मुख्य आकर्षण का केंद्र होता है. पुणे का गणेशोत्सव महाराष्ट्र के प्रसिद्ध सार्वजनिक उत्सव के तौर पर पहचाना जाता है. इसलिए शहर में बड़ी संख्या में भक्त आते है.