Bahu Rangari Ganpati | श्री स्वामी समर्थ गुरुपीठ के चंद्रकांत मोरे ने श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति के दर्शन किए (Videos)

0
Bahu Rangari Ganpati

पुणे : Bahu Rangari Ganpati | हिंदूस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी सार्वजनिक ट्रस्ट’ (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati) के बाप्पा के दर्शन के लिए भीड़ बढ़ती नजर आ रही है. शहनाई व चौघडी के सुर, शंख नाद और ढोल ताशे के उत्साहपूर्ण निनाद के उत्साही व मंगलमय वातावरण में भक्त गणेशोत्सव में शामिल होकर बाप्पा के चरणों में लीन होकर प्रार्थना करते नजर आ रहे है.

https://www.instagram.com/reel/C_z41KppLu_/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

चंद्रकांत दादासाहेब मोरे Chandrakant Dadasaheb More (अखिल भारतीय श्री स्वामी समर्थ गुरुपीठ, त्र्यंबकेश्वर (नाशिक) ने श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट पहुंचकर श्रीं के दर्शन कर आरती की. इस मौके पर उत्सव प्रमुख व ट्रस्टी पुनीतदादा बालन की तरफ से चंद्रकांत मोरे का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया गया.

https://www.instagram.com/p/C_zfzD9JwNb

अद्वितीय गणेशमूति और भव्य-दिव्य सजावट पुणे के गणेशोत्सव का मुख्य आकर्षण का केंद्र होता है. पुणे का गणेशोत्सव महाराष्ट्र के प्रसिद्ध सार्वजनिक उत्सव के तौर पर पहचाना जाता है. इसलिए शहर में बड़ी संख्या में भक्त आते है.

https://www.instagram.com/p/C_zcabRpGDY

PMC Commissioner Dr Rajendra Bhosale At Bhau Rangari Ganpati | पुणे महापालिका आयुक्त डॉ. राजेंद्र भोसले ने श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपत के दर्शन किए (Videos)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed