Baramati Pune Crime News | पुणे : बारामती के टीसी (TC) कॉलेज के बाहर 17 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या
पुणे : Baramati Pune Crime News | बारामती के तुलजाराम चतुरचंद कॉलेज के गेट पर मामूली बात को लेकर एक युवक के पेट में चाकू खोंपकर हत्या करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. इस घटना से बारामती में खलबली मच गई है. (Baramati Pune Crime News)
https://www.instagram.com/p/DAiduZJseGO/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
मृतक का नाम अर्थव पोल (उम्र 17 ) है. अर्थव पोल 12वीं में पढ़ता था. इसे लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टी सी कॉलेज के बाहर आज सुबह सारे विधार्थी जमा हुए थे. इसी दौरान अर्थव पोल व उसके क्लास में पढ़ने वाले आरोपी में विवाद हो गया.
एक महीने पूर्व ही बाइक को कट मारने को लेकर उनके बीच विवाद हुआ था. इस दौरान एक दूसरे को देख लेने की भाषा का इस्तेमाल हुआ था. इस दौरान आरोपी ने चाकू निकालकर अर्थव पोल पर लगातार कई बार हमले किए.
अर्थव रक्त से लथपथ होकर गिर गया तो दोनों आरोपी फरार हो गए. इसके बाद अर्थव को सिल्वर जुबली हॉस्पिटल लाया गया. लेकिन डॉक्टरी जांच से पूर्व ही उसकी मौत हो चुकी थी. इस घटना से बारामती शहर में खलबली मच गई है. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw