Bhau Rangari Ganpati | श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति का शानदार जुलूस के साथ विदाई; मयूर पंख रथ भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना (Videos)
पुणे : Bhau Rangari Ganpati | स्वर्ण मयूर रथ (Mayur Pankh Rath) पर गुलाब पुष्प की आकर्षक सजावट और उस पर कोल्ड फायर की विद्युत रोशनाई, ढोल ताशे की धुन, मर्दानी खेलों का करतब और भंडारा के साथ निकली शानदार जुलूस के साथ हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति बाप्पा (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati) को विदाई दी गई. इस दौरान हजारों भक्त उपस्थित थे.
मंगलवार की सुबह अनंत चतुर्थी को आचार्य स्वामी गोविंद गिरी महाराज (Govind Giri Maharaj) के हाथों रंगारी बाप्पा की पूजा व आरती हुई. इसके बाद साढ़े आठ बजे वरद विघ्नेश्वर वाडा (Varad Vigneshwar Wada) से मयुर पंख रथ से बाप्पा महात्मा फुले मंडई (Mandai Pune) के लोकमान्य तिलक पुतले की तरफ मार्गस्थ हुए. यहां पर प्रथा परंपरा के अनुसार तिलके के पुतले और मान के पांचों गणपति को ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट’ की तरफ से पुष्पहार पहनाकर वैभवशाली विसर्जन जुलूस की शुरुआत हुई.
विसर्जन जुलूस में पारंपारिक रथ को खींचने वाले बैलों की जोड़ी को होने वाली परेशानी को देखते हुए उत्सव प्रमुख व ट्रस्टी पुनीत बालन (Punit Balan) ने रथ के लिए बैलों की जोड़ी का इस्तेमाल नहीं करने का निर्णय लिया था. 132 वर्ष के बाद पहली बार स्वतंत्र रथ तैयार किया गया था. स्वर्ण आकर्षक मयुर पंख वाला रथ जुलूस में लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा था. उत्सव प्रमुख पुनीत बालन इस रथ के सारथी बने. करीब सुबह सवा तीन बजे प्रत्यक्ष रुप से जुलूस की शुरुआत हुई.
श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी का पुतला और और नगर का जुलूस आगे था. इसके पीछे पीछे मर्दानी खेल के पथक द्वारा किए गए लुभावने करतब ने उपस्थित लोगों को ध्यान अपनी तरफ खींच रहे थे. जबकि समर्थ, शिवमुद्रा और श्रीराम पथक के ढोल पथक की वादन ने जुलूस का उत्साह और बढ़ा दिया. विसर्जन जुलूस मार्ग पर जगह जगह कार्यकर्ताओं की तरफ से भंडारा किया जा रहा था. जबकि जुलूस मार्ग के गणेश भक्तों की तरफ से फूलों की बारिश की जा रही थी. जबकि रथ पर कोल्ड फायर की होने वाली विद्युत आतिषबाजी के कारण जुलूस से भक्तों को नजर फेरना मुश्किल हो गया था.
सुबह साढ़े सात बजे तिलक चौक में मयूर पंख रथ पहुंचने के बाद सह पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा के हाथों बाप्पा की आरती हुई और बाप्पा विसर्जन के लिए मार्गस्थ हुए. सुबह साढ़े आठ बजे श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति का भक्ति भाव से भावपूर्ण विसर्जन किया गया.
श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी ट्रस्ट के गणपति बाप्पा के विसर्जन जुलूस हर वर्ष की तरह इस बार भी उत्साह और उमंग के साथ सम्पन्न हुआ. पुलिस प्रशासन द्वारा लक्ष्मी रोड पर विसर्जन जुलूस को प्रवेश दिए जाने के बाद हम शामिल हुए. कम से कम समय में यह जुलूस समाप्त करने का हमने प्रयास किया. इस पूरे उत्सव में पुलिस प्रशासन, महापालिका, मंडल के पदाधिकारियों और सभी कार्यकर्ताओं का दिल से आभार!
• पुनीत बालन (ट्रस्टी और उत्सव प्रमुख, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी ट्रस्ट)
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw