Bhor Assembly Election 2024 | लोककल्याणकारी योजना शुरू रखने भाई का साथ दे– रुपाली चाकणकर
महायुति के उम्मीदवार शंकर मांडेकर के प्रचार का जोरदार शुभारंभ
पुणे : Bhor Assembly Election 2024 | लाडली बहन योजना की वजह से महिलाओं में आर्थिक मजबूती आई है. महिलाओं को आर्थिक दृष्टि से और मजबूत करने के लिए महायुति का साथ दे. यह अपील राष्ट्रवादी कांग्रेस की महिला प्रदेशाध्यक्षा रुपाली चाकणकर ने आज मुलशी में की. (Bhor Assembly Election 2024)
भोर-राजगढ़-मुलशी विधानसभा के महायुति के राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवार शंकर मांडेकर के प्रचार का शुभारंभ आज रुपाली चाकणकर की उपस्थिति में हुआ. इसी मौके पर वह बोल रही थी. इस मौके पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवार शंकर मांडेकर, पूर्व विधायक शरद ढमाले, पूर्व नगरसेवक बाबूराव चांदेरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस के मुलशी तालुका अध्यक्ष अंकुश मोरे, कालिदास गोपलघरे, चंद्रकांत भिंगारे, अमित कंधारे, राजाभाऊ हगवणे ,राजाभाऊ वाघ, धैर्यशील ढमाले, श्रीकांत कदम, विनोद कंधारे, विजय कानगुडे, विजय यनपुरे, चंद्रकांत भिंगारे, बालासाहेब सणस, अशोक कांबले, माऊली कांबले, आकाश वाघ, प्रकाश वाघ, दिनेश कंधारे, सुनिल कदम, संतोष कंधारे, सचिन अमराळे, राजेंद्र बांदल, आनंद घोगरे, लव्हु चव्हाण, दशरथ महाराज मानकर आदि उपस्थित थे.
रुपाली चाकणकर ने कहा कि जो 15 वर्ष से इस भाग का नेतृत्व कर रहे है, उन्होंने इस भाग का विकास नहीं किया है. सिंपल सी सड़क नहीं बना पाए. महायुति सरकार लोककल्याणकारी योजनाएं लेकर आई. विरोधियों ने इन योजनाओं को बंद कराने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. लेकिन लोककल्याणकारी योजनाएं बंद नहीं होगी. इसके लिए आप अपने भाई को मतदान करे. 8
रायरेश्वर का भूखंड कौन निगल गया, डोंगरी परिषद की आर्थिक डील का क्या हुआ, राजगढ़ कारखाना का क्या हुआ, दत्त दिगंबर ट्रैफिक संस्था का क्या हुआ, ये सभी सबूतों के साथ अगली सभर में रखेंगे.
शंकर मांडेकर ने कहा कि, किसी तालुका का नेतृत्व करने के लिए बाघ का साहस चाहिए. मेरी जेब खाली है. आप सभी ने मुझे नेतृत्व करने का मौका दिया है. विधायक पिछले पांच वर्ष से निर्वाचन क्षेत्र में नहीं आए है. इस तरह का मांडेकर ने संग्राम थोपटे पर साधा. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए. युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए. किसी की फसल को उचित कीमत मिलनी चाहिए. मैंने आम कार्यकर्ताओं की कभी उपेक्षा नहीं. मैं उनके लिए हाजिर रहता हूं. आप मौका दे. मैं विकास करूंगा.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Pankaja Munde In Pune | ‘कटेंगे तो बटेंगें’ हमारी पार्टी की भूमिका नहीं; भाजपा नेता पंकजा मुंडे का ‘कट्टर हिंदुत्ववादी’ कार्यकर्ताओं को संदेश !
Vadgaon Sheri Assembly Election 2024 | नवी खडकी व वडगांव शेरी से बापूसाहेब पठारे के प्रचार की शुरुआत; भारी जनसमुदाय की मौजूदगी