Bibvewadi Pune Crime News | कर्ज बकाया होने के कारण जबरन गाड़ी ले जाते हुए महिला से छेड़छाड़; 3 रिकवरी ऑफिसर के खिलाफ केस दर्ज
पुणे : Bibvewadi Pune Crime News | कर्ज बकाया होने के कारण जबरन गाड़ी ले जा रहे रिकवरी ऑफिसर ने महिला से धक्का मुक्की कर उनका टॉप फाड़कर छेड़छाड़ करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है.
इस मामले में एक ४० वर्षीय महिला ने बिबवेवाडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने पीयूष शर्मा, साहिल शेख, आतिष खंडागले नामक रिकवरी ऑफिसर के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह घटना बिबवेवाडी के रम्यनगरी के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में शुक्रवार की सुबह साढ़े 11 बजे हुई.
इसे लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अपनी बाइक से घर जा रही थी. इसी दौरान तीन लोगों ने उन्हें रोका. खुद को क्रेडिट वाइज कैपिटल फाइनेंस कंपनी का ऑफिसर बताया. उन्होंने इस कंपनी से कर्ज लेकर गाड़ी ली थी. कर्ज बकाया होने के कारण उनकी गाड़ी जबरन ले जाने लगे.
इसका उन्होंने विरोध किया तो तीनों ने उनसे गाली गलौज की. उनसे धक्का मुक्की कर उनका टॉप कंधे से फाड़कर शिकायतकर्ता से छेड़छाड़ कर गाड़ी लेकर चले गए. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस निरीक्षक लोंढे मामले की जांच कर रहे है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Bibvewadi Pune Crime News | गायब हुई मतिमंद लड़की सीसीटीवी कैद हुई और अपहरण की आशंका
पैदा होने से मची खलबली, रात भर शहर पुलिस ने की तलाश