Builder Amit Lunkad | बिल्डर अमित लुंकड, अमोल लुंकड और पुष्पा लुंकड के खिलाफ पुणे पुलिस पर शिकायतों की ‘बारिश’
महीने में 1.5% रिटर्न का झांसा देकर निवेशकों से करोड़ों की ठगी की शिकायत
पुणे : Builder Amit Lunkad | बाजार भाव से अच्छा हर महीने डेढ़ पीसदी रिटर्न का झांसा देकर बिल्डर अमित लुंकड ने निवेशकों से भारी मात्रा में अलग अलग जमा योजना के जरिए करोड़ों रुपए लिए. पिछले कुछ वर्षो से पैसे वे पैसे रिटर्न नहीं कर रहे थे. इसे लेकर कई लोग पुणे शहर पुलिस (Pune Police) के आर्थिक अपराध शाखा (Pune EOW) में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस की तरफ से मामले की जांच चल रही है.
क्राइम ब्रांच के आर्थिक अपराध शाखा में की गई शिकायत में निवेशकों की तरफ से अमित कांतीलाल लुंकड (Amit Kantilal Lunkad), अमोल कांतीलाल लुंकड (Amol Kantilal Lunkad) और पुष्पा कांतीलाल लुंकड (Pushpa Kantilal Lunkad) को प्रतिवादी बनाया गया है. लुंकड रियल्टी (Lunkad Realty) कंपनी के जरिए (अब स्कायवन कॉर्पोरेट पार्क – Sky One Corporate Park) निवेश को स्वीकार किया गया था.
इसे लेकर प्रवीणचंद जैन ने आर्थिक अपराध शाखा ने केस दर्ज कराया है. इसमें उन्होंने कहा कि मैं 2009 में दिल्ली से पुणे परिवार के साथ स्थाई बन गया. कांतीलाल लुंकड से मेरी कार्यालय में मुलाकात हुई. तभी से हम एक दूसरे को व्यावसायी के तौर पर जानते है. इस दौरान लुंकड रियल्टी ने हमारा विश्वास हासिल कर अलग अलग जमा व निवेश योजना को लेकर आश्वासन दिया. अमित और अमोल लुंकड ने हर महीने डेढ़ फीसदी और फिलहाल मार्केट के मौजूदा दर की तुलना में अधिक रिटर्न देने का आश्वासन दिया. नियमित ब्याज देकर आश्वासित किया.
इसके बाद लुंकड रियल्टी में प्रवीणचंद जैन के नाम पर 1 करोड़ 25 लाख, रेखा जैन के नाम पर 1 करोड़ 4 लाख रुपये, रितेश जैन क नाम पर 1 करोड़ रुपये, रुची जैन के नाम पर 1 करोड़ 60 लाख रुपये, शिल्पा जैन के नाम पर 63 लाख रुपये और अभिक जैन क नाम 1 करोड़ 9 लाख रुपये सहित कुल 6 करोड़ 61 लाख रुपये 2014-15 में निवेश किया गया.
इससे शुरुआत में इन निवेशकों को नियमित रुप से ब्याज आ रहा था . 2918 से ब्याज देने में अनियमितता बरती जाने लगी. इस दौरान उन्हें व्यक्तिगत तौर पर, फोन के जरिए संपर्क कर ओर रिमाइंड लेटर भेजकर समय समय पर ब्याज देने की मांग की गई. अमित लुंकड ने समय समय पर ब्याज देने का भी आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने लुंकड रियल्टी के नाम पर 24 सितंबर 2024 को चेक दिया. यह चेक पास होने का आश्वासन अमित लुंकड ने दिया. लेकिन जब इसे बैंक में ते जमा किया तो अपर्याप्त फंड की वजह से चेक वापस आ गया. चेक बाउंस होने के मामले में उनसे बैंक ने भारी जुर्माना वसूला गया है. इस तरह से 6 करोड़ 61 लाख रुपये इस मुद्दे पर 6 करोड़् 81 लाख 32 हजार 150 रुपये ब्याज सहित 13 करोड़ 42 लाख 32 हजार 150 रुपए की ठगी की है.
इस तरह से कईयो ने अपने साथ करोड़ों की ठगी होने की शिकायत आर्थिक अपराधा शाखा से की है. इस मामले में साइबर व आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त विवेक मासाल (DCP Vivek Masal) ने बताया कि अतिम लुंकड व अन्य के साथ ठगी करने की शिकायत हमारे विभाग के पास आई है. इसकी जांच शुरू कर दी है. (Builder Amit Lunkad)