CBI File FIR On Bhagyashree Navtake | आईपीएस अधिकारी भाग्यश्री नवटाके पर सीबीआई ने नया एफआईआर दर्ज किया
पुणे : CBI File FIR On Bhagyashree Navtake | जलगांव के भाईचंद हीराचंद रायसोनी (बीएचआर) पत संस्था में घोटाला मामले की जांच में अनियमितता के आरोप पर आईपीएस अधिकारी भाग्यश्री नवटाके के खिलाफ सीबीआई ने नया केस दर्ज किया है. (CBI File FIR On Bhagyashree Navtake)
https://www.instagram.com/p/DBOflSiMrwo/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
पुणे शहर पुलिस विभाग के आर्थिक अपराध शाखा की पुलिस उपायुक्त के तौर पर कार्यरत रही भाग्यश्री नवटाके ने बीएचआर के लिक्वीडेटर व अन्य के साथ मिलकर पत संस्था के सदस्यों से ठगी करने के मामले की जांच की थी. महाविकास आघाडी सरकार के दौरान पुणे शहर के डेक्कन पुलिस स्टेशन, आलंदी व पिंपरी चिंचवड में केस दर्ज कर जांच आर्थिक अपराध शाखा ने अपने पास ले लिया था. पुणे से जलगांव जाकर महिला पुलिस अधिकारी ने एक ही वक्त में कई जगहों पर छापा मारा था. इस वजह से जलगांव में खलबली मच गई थी.
इस घोटाला मामले में संदिग्ध आरोपी सुनील झंवर और कुणाल शाह द्वारा पुलिस महासंचालक को की गई शिकायती आवेदन पर क्राइम ब्रांच की तरफ से बीएचआर घोटाले से संबंधित जांच की गई. सीआईडी ने राज्य के गृह विभाग को इससे संबंधित रिपोर्ट सौंपी. इस रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने पुणे पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिया था. इसे लेकर क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त निखिल पिंगले ने बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके अनुसार आर्थिक अपराध शाखा की तत्कालीन पुलिस उपायुक्त भाग्यश्री नवटाके के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इस मामले की जांच केंद्रीय अपराध जांच विभाग (सीबीआई) को सौंपने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया था.
ठगी और आपराधिक साजिश रचने के मामले में सीबीआई ने नवटाके के खिलाफ नया केस दर्ज किया है. नवटाके ने १२०० करोड़ रुपए की ठगी मामले में जांच करने वाली टीम का नेतृत्व किया था. इसमें उन्हें उचित कार्रवाई नहीं करने का दोषी पाया गया है.
नवटाके ने प्रचलित कार्य पद्धति की उपेक्षा कर जल्दबाजी और किसी खास मकसद से केस दर्ज किया. इस तरह का दोष उन पर लगा है. अब सीबीआई ने नवटाके के खिलाफ सबूत जुटाने की शुरुआत की है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw