Chandan Nagar Pune Crime News | पुणे : हथियार का डर दिखाकर व्यापारी से मांगी रंगदारी, नाबालिग को चंदननगर पुलिस ने पकड़ा

0
khandani

पुणे : Chandan Nagar Pune Crime News | धारदार हथियार का डर दिखाकर व्यापारी से रंगदारी मांगने और जबरन पैसे वसूलने वाले एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़के को चंदननगर पुलिस ने पकड़ा है. यह घटना रविवार 7 जुलाई की दोपहर 12 बजे वडगांव शेरी भाग के साईनाथ नगर चौक में हुई है. (Chandan Nagar Pune Crime News)

https://www.instagram.com/p/C9MyBu8sK3O/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

इस मामले में कपिल सांगाराम देव (उम्र-32, नि. निरबलवाडी, साईनाथनगर, वडगांव शेरी) ने चंदननगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर साईनगर के अष्टविनायक चौक में रहने वाले 15 वर्षीय नाबालिग लड़के को भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(2), 308(5), आर्म्स एक्ट की धारा 4(25) के तहत केस दर्ज कब्जे में लिया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की साईनाथ नगर में बालाजी होलसेल एंड ट्रेडर्स नामक दुकान है.

रविवार की दोपहर 12 बजे शिकायतकर्ता दुकान में थे तभी आरोपी नाबालिग लड़का दुकान में आया. उसने कहा कि यहां धंधा करना हो तो मुझे हफ्ता देना होगा. इस तरह से उसने रंगदारी मांगी. शिकायतकर्ता ने पैसे देने से इंकार किया तो उसने धारदार हथियार का डर दिखाकर शिकायतकर्ता से जबरन 200 रुपए ले लिए. और परिसर के अन्य व्यापारियों से भी रंगदारी के तौर पर पैसे लिए. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे कब्जे में लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

शिकायत करने गए युवक से मारपीट

हडपसर : घर मालिक के बेटे की गाड़ी से टक्कर लगने को लेकर सवाल किया तो उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की गई. इसे लेकर घर मालिक से शिकायत करने गए युवक की दो लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. जबकि घर मालिक के बेटे ने लोहे की वस्तु सिर पर मारकर जख्मी कर दिया.

यह घटना शनिवार 7 जुलाई की रात दस बजे कुंजीर बस्ती, मांजरी में हुई.
इस मामले में ईश्वर विष्णु सालुंके (उम्र-35 नि. कुंजीर बस्ती, मांजरी) ने हडपसर पुलिस स्टेशन
में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर बालासाहेब कुंजीर (उम्र-50),
उसके बेटे आप्पा बालासाहेब कुंजीर (उम्र-22, दोनों नि. कुंजीर बस्ती, मांजरी) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Warje Malwadi Pune Crime News | पुणे: राष्ट्रीय स्पर्धा में आरक्षित खिलाड़ी के तौर पर चयन करने का झांसा
देकर ठगी, दो लोगों पर केस दर्ज

Punit Balan Group (PBG) | बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के 1100 कर्मचारियों को 15 वर्ष के लिए
‘पुनीत बालन ग्रुप’ की तरफ से 8.50 करोड़ का बीमा कवच

Lonikand Pune Crime News | डॉक्टर के गुंडा साथी ने युवक को कोयते से मारने की दी धमकी,
लोणीकंद पुलिस स्टेशन के बाहर की घटना (Video)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed