Chandan Nagar Pune Crime News | पुणे: गाड़ी में बैठने से इंकार करने पर अश्लील गाली गलौज कर असभ्य बर्ताव, एक गिरफ्तार
पुणे : Chandan Nagar Pune Crime News | महिला के पास फोर व्हीलर रोककर उसे गाड़ी में बैठने के लिए कहा. लेकिन महिला ने गाड़ी में बैठने से इंकार कर दिया. इस पर कार चालक ने अश्लील गाली गलौज कर असभ्य बर्ताव कर छेड़छाड़ की. इस मामले में चंदननगर पुलिस ने एक युवक पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना सोमवार 8 जुलाई की सुबह आठ बजे खराडी परिसर में हुई. (Chandan Nagar Pune Crime News)
इस मामले में 35 वर्षीय महिला ने मंगलवार 9 जुलाई को चंदननगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर अंकुश रावसाहेब भिसे (उम्र-32, नि.राजाराम पाटिल नगर, गली नंबर 3 खराडी, पुणे) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 75, 78, 351(2) के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता महिला सोमवार की सुबह आठ बजे खरडी के सार्वजनिक रोड से जा रही थी. इसी दौरान आरोपी अंकुश भिसे अपनी फोर व्हीलर से महिला का पीछा किया.
दुध डेयरी के पास महिला को रोक कर उसका हाथ पकड़कर गाड़ी में बैठने के लिए कहा. लेकिन महिला ने गाड़ी में बैठने से इंकार कर दिया. इस पर नाराज होकर आरोपी ने महिला से अश्लील तरीके से बात कर गाली गलौज कर स्त्री मन में लज्जा पैदा होने वाला कृत्य किया. महिला गाड़ी में बैठ नहीं रही थी इसलिए आरोपी ने गाड़ी से नीचे उतरकर गाड़ी से कुचल देने की धमकी दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
महिला के साथ असभ्य बर्ताव
पुणे : महिला के मोबाइल पर बार बार फोन कर संबंध रखने की मांग की.
साथ ही संबंध नहीं रखने पर देख लेने की धमकी की. इस मामले में 40 वर्षीय व्यक्ति पर
मुंढवा पुलिस ने केस दर्ज किया है. इस मामले में 31 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज कराई है.
आरोपी और पीड़ित महिला एक दूसरे के रिश्तेदार है.
आरोपी ने महिला को घर पर बुलाकर उसके साथ अश्लील बर्ताव किया.
महिला ने यह बात आरोपी की बेटी को बता दी. इसी बात से गुस्सा होकर आरोपी ने महिला के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Warje Malwadi Pune Crime News | पुणे: राष्ट्रीय स्पर्धा में आरक्षित खिलाड़ी के तौर पर चयन करने का झांसा
देकर ठगी, दो लोगों पर केस दर्ज
Punit Balan Group (PBG) | बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के 1100 कर्मचारियों को 15 वर्ष के लिए
‘पुनीत बालन ग्रुप’ की तरफ से 8.50 करोड़ का बीमा कवच
Lonikand Pune Crime News | डॉक्टर के गुंडा साथी ने युवक को कोयते से मारने की दी धमकी,
लोणीकंद पुलिस स्टेशन के बाहर की घटना (Video)