Chandrakant Patil | शिक्षक दिवस पर मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने स्कूली जीवन को किया याद; मनपा स्कूल में हुई प्राथमिक शिक्षाशिक्षक दिवस पर मनपा स्कूल के शिक्षकों का सम्मान
पुणे : Chandrakant Patil | मेरी शिक्षा मुंबई के मनपा स्कूल में हुई है. मनपा स्कूल के शिक्षक काफी कठिन परिश्रम कर विद्यार्थियों को ज्ञान दान का काम करते है. इसलिए इसका अनुभव मुझे है. इन शटदों में मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने मनपा स्कूल के शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए अपने स्कूली जीवन की यादों को ताजा किया. (Chandrakant Patil)
शिक्षक दिवस पर मंत्री चंद्रकांत पाटिल की तरफ से पुणे महापालिका के स्कूल के शिक्षकों को सम्मानित किया गया. इसी कार्यक्रम में वे बोल रहे थे. इस कार्यक्रम की आयोजिका पूर्व नगरसेविका तथा शिक्षा मंडल की पूर्व अध्यक्षा मंजुश्री खर्डेकर, भाजपा कोथरूड दक्षिण मंडल अध्यक्ष डॉ. संदीप बुटाला, पूर्व नगरसेविका हर्षाली माथवड, एड्. मिताली सावलेकर, महासचिव दिनेश माथवड,कुलदीप सावलेकर,दीपक पवार के साथ अन्य मान्यवर उपस्थित थे.
मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि, मेरा और मेरी बहन की प्राथमिक शिक्षा मुंबई के महापालिका स्कूल में हुई. इस वजह से आज भी वह दिन याद करने पर सबसे पहला जो चेहरा सामने आता है वह शिक्षकों का. क्योंकि अपर्याप्त सुविधा होने के बावजूद इसे मात देते हुए विद्यार्थियों को ज्ञान दान का पवित्र कार्य करना है. ऐसे में मनपा स्कूल के शिक्षकों का महत्व और उनकी मेहनत का पता है. यह भावना मंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल ने व्यक्त किए.
आगे उन्होंने कहा कि आज भी गुरु का स्थान प्रत्येक व्यक्ति के मन में बरकरार है.
इसलिए शिक्षक आज भी वंदनीय है. मनपा स्कूलों के शिक्षक बेहद कठिन परिश्रम करके
विद्यार्थियों को पढ़ाते है. इसलिए कोथरूड निर्वाचन क्षेत्र में मनपा स्कूलों को सुविधाएं देने का प्रयास करेंगे.
शिक्षा मंडल की पूर्व अध्यक्षा मंजुश्री खर्डेकर ने कार्यक्रम की प्रस्तावना पढ़ी.
शिक्षा मंडल शतक महोत्सवी वर्ष में पदार्पण करने पर सभी शिक्षकों का
अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी. इस मौके पर कार्यक्रम का सूत्र संचालन कल्याणी खर्डेकर ने किया.
जबकि पूर्व नगरसेविका हर्षाली माथवड ने आभार जताया.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw