Chandrashekhar Bawankule At Bhau Rangari Ganpati | पुनीत बालन के मन में राजनीति नहीं सामाजिकता, चंद्रशेखर बावनकुले ने की प्रशंसा; श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति के दर्शन किए (Videos)

0
Punit Balan-Chandrashekhar Bawankule

पुणे : Chandrashekhar Bawankule At Bhau Rangari Ganpati | आज १० सितंबर को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति के दर्शन किए. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, आज गणराय का दर्शन किया. इस दर्शन के जरिए बुद्धि के देवता बुद्धि देंगे. हमारे महाराष्ट्र की जनता को सकुशल रखेंगे. महाराष्ट्र के किसान, खेती मजदूर, महिला बहन, युवा को मजबूती दे. ऐसी प्रार्थना हमने बाप्पा से की है. (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati)

https://www.instagram.com/reel/C_vXS4JJT6M/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

पुनीत बालन (Punit Balan) और ट्रस्ट का आभार है. महाराष्ट्र की १४ करोड़ जनता का जीवन मंगलमय रहे. ऐसी प्रार्थना करने की बात भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कही है. इस मौके पर उत्सव प्रमुख व ट्रस्टी पुनीत बालन की तरफ से बावनकुले का स्वागत कर उन्हें सन्मानित किया गया.

https://www.instagram.com/p/C_vLBeLpYCp

मविआ की तरफ से पुनीत बालन पर की गई टिप्पणी को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि, अगर कोई ऐसी टिप्पणी करता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है. क्योंकि पुनीत ने कभी राजनीति को आंखों के सामने रखकर समाज प्रबोधन, गणेशोत्सव नहीं मनाया है.

https://www.instagram.com/p/C_u-HZMpjqO

पुनीत ने इस उत्सव का आयोजन पुणे में किया है ताकि राज्य में हमारे जैसे सभी लोगों को गणराय का आशीर्वाद मिल सके. पुनीत के मन में राजनीति नहीं समाजिकता है. पुणे शहर की प्रतिष्ठता के लिए वे काम कर रहे है. आलोचना को किनारे रखकर पुनीत काम करे. इस मौके पर बावनकुले के साथ भाजपा शहराध्यक्ष धीरज घाटे और अन्य पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

https://www.instagram.com/p/C_ms6AoJzuD

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed