Congress On Rebels In Pune | पुणे के कांग्रेस के विद्रोहियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम, ‘पीछे हटे अन्यथा कड़ी कार्रवाई, शहराध्यक्ष ने भेजा नोटिस

0
Congress

पुणे : Congress On Rebels In Pune | आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए महायुति, महाविकास आघाडी, मनसे के साथ अन्य पार्टियों ने जोरदार तैयारी की है. कई निर्वाचन क्षेत्र में बगावत देखने को मिल रही है. इस वजह से वरिष्ठ नेताओं ने विद्रोहियों से नामांकन वापस लेने के काफी कसरत करनी पड़ रही है. (Congress On Rebels In Pune)

4 नवंबर नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था. इस दौरान कई जगहों पर उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया. लेकिन पुणे शहर के कसबा, पर्वती और शिवाजीनगर इन तीन विधानसभा सीटों पर महाविकास आघाडी के विद्रोहियों ने नामांकन वापस नहीं लिया. इस वजह से बगावत का असर महाविकास आघाडी के उम्मीदवारों पर अधिक होने की आशंका जताई जा रही है.

इसलिए अब कांग्रेस के शहराध्यक्ष अरविंद शिंदे ने पार्टी के विद्रोही उम्मीदवारों को 24 घंटे का समय देते हुए नोटिस भेजा है. इस नोटिस में लिखा है कि अभी भी समय नहीं गया है. इस 24 घंटे के अंदर पीछे हटने का निर्णय ले अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहे. इस तरह की चेतावनी दी गई है. अनुशासनहीनता की कार्रवाई का प्रोसिजर है. आघाडी के तौर पर इन विद्रोहियों पर कार्रवाई होगी. यह जानकारी कांग्रेस के शहराध्यक्ष अरविंद शिंदे ने दी है.

पर्वती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से आबा बागुल, कसबा से कमल व्यवहारे और
शिवाजीनगर से मनीष आनंद
ने बगावत कर निर्दलीय के तौर पर नामांकन किया है. इन विद्रोहियों को आघाडी
के अन्य कोई भी पार्टी प्रवेश नहीं देगी या महापालिका के आने वाले चुनाव में
उम्मीदवार नहीं बनाए जाने की बात सभी पदाधिकारियों ने कही है.

विद्रोही उम्मीदवारों के साथ पार्टी के जो पदाधिकारी, कार्यकर्ता है उन पर भी पार्टी की
ओर से इसी तरह की कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है. शिवाजीनगर से पार्टी के
विद्रोही उम्मीदवार मनीष आनंद की पत्नी पूजा मनीष आनंद कांग्रेस की महिला शहराध्यक्ष है.

उनसे लिखित जवाब मांगा गया है. इसमें कहा गया है कि पति मनीष आनंद के साथ प्रचार करना है तो पद,
पार्टी से इस्तीफा दे अन्यथा पार्टी से निकाल दिया जाएगा. यह जानकारी शिंदे ने दी है.

Sharad Pawar News | ‘आपको धमकाते है तो मुझे बताए’, शरद पवार भड़के; कहा,”
मुझे उस रास्ते में जाना नहीं है, लेकिन…”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed