Creative Foundation Pune | देवेंद्र फडणवीस के जन्मदिन पर क्रिएटिव फाउंडेशन की तरफ से चंद्रकांत पाटिल के हाथों दिव्यांग बच्चों की मदद
‘उमेद फाउंडेशन’ के बालक पालक प्रोजेक्ट को सभी तरह की मदद का चंद्रकांतदादा का वचन
पुणे : Creative Foundation Pune | क्रिएटिव फाउंडेशन के अध्यक्ष संदीप खर्डेकर अपने फाउंडेशन के नाम की तरह क्रिएटिव यानी सकारात्मक और अलग तरह के कार्यक्रम करते रहते है. वह समाज में अच्छा काम करने की तलाश करते रहते है और किसी न किसी तरह से ऐसे व्यक्ति / संस्थाओं की मदद करते रहते है. इस कार्य में उनकी पत्नी मंजुश्री खर्डेकर भी उनकी मदद करती रहती है. यह प्रशंसा चंद्रकांत पाटिल ने की है. (Creative Foundation Pune)
आज क्रिएटिव फाउंडेशन की तरफ से राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के जन्मदिन पर दिव्यांग बच्चों को संभालने वाले ‘उमेद फाउंडेशन’ को तीन महीने तक चलने लायक जीवनावश्यक सामान देने के कार्यक्रम में वे बोल रहे थे. इस मौके पर संस्था की ट्रस्टी मंजुश्री खर्डेकर, भाजपा कोथरूड मंडल अध्यक्ष डॉ. संदीप बुटाला, सामाजिक कार्यकर्ता स्वातिताई मोहोल, धर्म जागरण मंच के सीताराम खाडे, सुमित दिकोंडा, संस्था के मार्गदर्शक सीमाताई दाबके, उमेद के संस्थापक अध्यक्ष राकेश सणस व अन्य मान्यवर उपस्थित थे.
उमेद फाउंडेशन ने पौड में 11 गुंठा जमीन खरीदी है. यहां बालक पालक प्रोजेक्ट खड़ा करने का संकल्प लिए जाने की जानकारी उमेद फाउंडेशन के राकेश सणस ने दी है.
इस प्रोजेक्ट में सभी तरह की मदद करने का वचन चंद्रकांतदादा पाटिल ने दिया है. साथ ही विशेष बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी आनंद के साथ जीवन जी सके इसके लिए यह प्रशंसनीय है. इन बच्चों के साथ उनके अभिभावकों के बारे में भी सोचना प्रशंसनीय होने की बात चंद्रकांतदादा ने कही है.
सरकार सभी जगह नहीं पहुंच सकती है. इसलिए इस तरह से समाज के विशेष बच्चों को संभालने वालों की मदद करने के लिए समाज के साधन सम्पन्न व्यक्ति योगदान दे. यह अपील संदीप खर्डेकर ने की है. साथ ही नेताओं या खुद का जन्मदिन इन वर्गो की मदद कर कर मनाने की क्रिएटिव फाउंडेशन की परंपरा है. इसके अनुसार आज महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्रजी फडणवीस के जन्मदिन पर विशेष बच्चों की मदद कर सामाजिक जिम्मेदारी निभाने में खुशी हो रही है. साथ ही हम दिव्यांग बच्चों पर विचार करते है, उनकी मदद करते है लेकिन इन बच्चों को संभालना काफी जटिल और कठिन काम होता है. इसलिए ऐसे अभिभावकों पर उमेद फाउंडेशन का विचार करना महत्वपूर्ण है. राकेश सणस ने प्रास्तवना भाषण दिया. जबकि मंजुश्री खर्डेकर ने कार्यक्रम का संयोजन किया.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Pune Crime News | पुणे : कार चालक की बदतमीजी, बाइक सवार महिला से बीव चौक में मारपीट;
पाषाण परिसर की घटना