Viman Nagar Pune Crime News | स्पाइस जेट एयरलाइंस कर्मचारियों पर केस दर्ज; क्या है मामला पढ़े विस्तार से
पुणे : Viman Nagar Pune Crime News | लोहगांव एयरपोर्ट के स्पाइस जेट एयरलाइन्स कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज होने की चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. यात्री के सामान से कैश चोरी करने के मामले में यह केस दर्ज किया गया है. (Viman Nagar Pune Crime News)
इसे लेकर अर्जुन धोंडिबा जगताप (उम्र ४७, नि. विमाननगर) ने विमानतल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना लोहगांव एयरपोर्ट के स्पाइस जेट विमान नंबर एस जी ५२ में मंगलवार की रात 12 बजकर १० मिनट से सुबह साढ़े 4 बजे के बीच हुई है.
इसे लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता स्पाइस जेट विमान ने दुबई से लोहगांव एयरपोर्ट पर उतरे. उनका लगेज बैग बेल्ट से आया तो बैग का लॉक टूटा हुआ नजर आया. इसकी वजह से बैग का १० हजार रुपए का नुकसान हुआ है. उन्होंने बैग के सामान की जांच की.
इस दौरान बैग में रखा ७ हजार रुपए कैश चोरी हो चुका था. इसे लेकर विमान कंपनी
की ओर से कोई खुलासा नहीं करने पर जगताप ने विमानतल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस उपनिरीक्षक गणेश सालुंखे मामले की जांच कर रहे है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Pune ACB Trap | 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते सहायक पुलिस उपनिरीक्षक,
पुलिस कांस्टेबल एंटी क्रप्शन के जाल में फंसे
Amol Balwadkar On PMC Administration | मरीजों की सेवा के लिए बाणेर का हॉस्पिटल शुरू करे
अन्यथा आंदोलन करेंगे; भाजपा नेता अमोल बालवडकर की चेतावनी (Video)
Malpani’s Bakelite | मालपाणीज़ बेकलाईट आयोजित करेगा रोमांचक और आकर्षक
‘गणपति-गौरी सजावट और प्रसाद कॉन्टेस्ट’