DCP Sambhaji Kadam At Bhau Rangari Ganpati | पुलिस उपायुक्त संभाजी कदम ने किए श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति के दर्शन
पुणे : DCP Sambhaji Kadam At Bhau Rangari Ganpati | शहर में विभिन्न सार्वजनिक मंडलों के गणराय के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. शहर के उपनगरों के साथ ग्रामीण भागों के नागरिक भी झांकी देखने के लिए परिवार के साथ हाजिरी लगाते नजर आ रहे है.
पुणे शहर के पुलिस उपायुक्त (जोन-3) संभाजी कदम ने श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट पहुंचकर बाप्पा के दर्शन कर आरती की. इस मौके पर उत्सव प्रमुख व ट्रस्टी पुनीतदादा बालन द्वारा पुलिस उपायुक्त संभाजी कदम का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया गया.
शहर में बड़े ठाठ बाट के साथ गणेशोत्सव मनाया जाता है. हर दिन हजारों भक्त गणेश के दर्शन के लिए आ रहे है. श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट के बाप्पा के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ होने की तस्वीर देखने को मिल रही है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw