Deepa Mudhol Munde | दीपा मुधोल-मुंडे ने PMPML का पदभार ग्रहण किया

0
Deepa Mudhol Munde

पुणे : Deepa Mudhol Munde | पुणे महानगर परिवहन महामंडल की अध्यक्ष व मैनेजिंग डायरेक्टर दीपा मुधोल-मुंडे ने शनिवार 13 जुलाई को महामंडल का अध्यक्ष व मैनेजिंग डायरेक्टर का पदभार ग्रहण किया. सोमवार 15 जुलाई को स्वारगेट के मुख्य प्रशासकीय कार्यालय में महामंडल के सभी विभाग प्रमुखों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने महामंडल के कामकाज की समीक्षा की. इस दौरान महामंडल के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर नितिन नार्वेकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रज्ञा पोतदार-पवार व सभी विभाग प्रमुख उपस्थित थे. (Deepa Mudhol Munde )

https://www.instagram.com/p/C9cYsxZMXy7/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

दीपा मुधोल-मुंडे बीड में जिलाधिकारी पद पर कार्यरत थी. उनकी पुणे महानगर परिवहन महामंडल लि. (पीएमपीएमएल) के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर नियुक्ति की गई है. राज्य सरकार ने आशीष येरलेकर की 1 जुलाई को इस पद पर नियुक्ति की थी. लेकिन उन्होंने इस पद को ज्वाइन नहीं किया. इस वजह से राज्य सरकार ने उनकी नियुक्ति रद्द कर दीपा धुमाल-मुंडे के नाम की घोषणा की. यह घोषणा करने से पूर्व मुंडे को पहले के आदेशानुसार सांगली के जिलाधिकारी के तौर पर ज्वाइन करने के लिए कहा गया था.

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Kondhwa Pune Crime News | पुणे : खाने को लेकर सिर पर हथौड़ा मारकर मजदूर की हत्या,
मोहम्मदवाडी परिसर की घटना

Yerawada Jail News | येरवडा जेल से उम्रकैद की सजा काट रहा कैदी फरार

Sahakar Nagar Pune Crime News | पुणे: महिला के साथ बलात्कार कर गहने और पैसे ठग लिए,
आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed