Dhanori Pune Crime News | पुणे: चरित्र पर संदेह कर पत्नी के सिर पर सिलेंडर पटक कर की हत्या; धानोरी में सोमवार सुबह की घटना
पुणे : Dhanori Pune Crime News | खुद कोई काम धंधा न कर घर में रहने वाले पति ने पत्नी के चरित्र पर संदेह कर उसके सिर पर गैस सिलेंडर पटककर हत्या करने की घटना सोमवार की सुबह सामने आई. इस मामले में विश्रांतवाडी पुलितस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है. (Dhanori Pune Crime News)
https://www.instagram.com/p/DBIttheMONV/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
मृतक का नाम मामधुरी मनोहर मोरे (उम्र 47, नि. मुंजोबा बस्ती, धानोरी) है. इस मामले में विश्रांतवाडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कांचन जाधव ने बताया कि मोरे परिवार के चार बच्चे है. दो बेटियों की शादी हो चुकी है. एक 14 वर्षीय व 11 वर्षीय बेटा है. मनोहर मोरे कोई काम धंधा नहीं करता है. कहा जाता है कि उसे कैंसर है. माधुरी मोरे खाना बनाने का काम करती थी.
मोरे पति पत्नी में पिछले कुछ दिनों से लगातार झगड़े हो रहे थे. मनोहर पत्नी माधुरी के चरित्र पर संदेह करता था. इसे लेकर उनके बीच झगड़े होते थे. सोमवार की सुबह भी उनके बीच झगड़ा हुआ था. इसी दौरान मनोहर ने गुस्से में भरा हुआ गैस सिलेंडर पत्नी के सिर पर पटक दिया. इसमें गंभीर रुप से जख्मी होने से माधुरी की मौत हो गई.
किसी ने इस घटना की जानकारी 112 नंबर पर दी.
इसके बाद विश्रांतवाडी पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने आरोपी को हिरासत में लिया.
पुलिस उपायुक्त हिम्मत जाधव, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कांचन जाधव व उनके सहकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Rajguru Nagar Pune Crime News | पुणे : गरबा डांस का प्रशिक्षण देने वाले प्रसिद्ध आर्टिस्ट अशोक माली
की हार्ट अटैक से मौत (Video)
Khadki Pune Crime News | ‘बालाभाई का डर नहीं लगता क्या’ ! गुंडे ने दहशत पैदा करते हुए वसूली रंगदारी,
पुलिस ने किया गिरफ्तार