Female Police Suspended In Pune | पुणे: पालकी में गहने चुराने वाली महिला आरोपी पुलिस स्टेशन से फरार, महिला पुलिसकर्मी निलंबित
पुणे : Female Police Suspended In Pune | पालकी यात्रा का दर्शन करने के लिए आई महिलाओं के गहने चोरी करने वाली महिला आरोपी को हडपसर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोपी महिला को हडपसर पुलिस स्टेशन में लाया गया था. लेकिन वह पुलिस से नजर बचाकर पुलिस स्टेशन से फरार हो गई. इस मामले में पुलिस उपायुक्त जोन-5 आर राजा ने ड्यूटी में लापरवाही बतरने की जिम्मेदार महिला पुलिसकर्मी ताराबाई गणपत खांडेकर को सरकारी सेवा से निलंबित कर दिया है. (Female Police Suspended In Pune)
पुणे में दो दिन ठहरने के बाद संत तुकाराम महाराज व संत ज्ञानेश्वर महाराज पालकी यात्रा मंगलवार को पंढरपुर की दिशा में मार्गस्थ हुई. हडपसर परिसर में दोनों पालकी के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ जुटी थी. इस भीड़ का फायदा उठाकर भक्तों के गहने चुराने वाली महिला को हडपसर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार महिला का नाम धुरपता अशोक भोसले (उम्र-31, नि. टाकली ता. सिल्लोड, जि. औरंगाबाद) है. आरोपी महिला को सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी ताराबाई खांडेकर के कब्जे में दिया गया था. आरोपी महिला को पुलिस स्टेशन के सी.सी.टी.एन.एस रुम में बिठाया गया था. लेकिन आरोपी खांडेकर की नजर से बचकर पुलिस स्टेशन से फरार हो गई. पुलिस ने उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिली.
गिरफ्तार की गई महिला आरोपी को लेकर उचित सावधानी बरतने में गैरजिम्मेदारी व लापरवाही, लापरवाही भरा बर्ताव के कारण आरोपी को भागने का मौका मिला. इससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है. इसलिए उन्हें सरकारी सेवा से निलंबित करने का जिक्र आदेश में किया गया है.
निलंबन के दौरान उन्हें मुख्यालय छोड़कर जाना होगा तो पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय की परमिशन लेना आवश्यक है.
साथ ही हर दिन रिजर्व पुलिस निरीक्षक, मुख्यालय में हाजिरी लगानी होगी. निलंबन के दौरान किसी तरह की निजी नौकरी या धंधा नहीं करने का प्रमाणपत्र देकर निर्वाह भत्ता स्वीकार होगा.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Punit Balan Group (PBG) | श्रीमती इंद्राणी बालन की याद में नवी पेठ के श्री विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर का जीर्णोद्धार !
बालन दंपति के हाथों मंदिर का हुआ लोकार्पण (Video)
Kondhwa Pune Crime News | दिन व रात में सेंधमारी करने वाले शातिर अपराधी को कोंढवा पुलिस
ने किया गिरफ्तार (Video)
Khadki Pune Crime News | पुणे: सेना में नौकरी लगाने के बहाने तीन लोगों से 29 लाख की ठगी,
फर्जी सेना के अधिकारी पर FIR