Firing In Front Of Phoenix Mall Pune | फिनिक्स मॉल के पास फायरिंग करने वाला गिरफ्तार; वजह आई सामने (Video)

0
Wakad Police

पुणे : Firing In Front Of Phoenix Mall Pune | फिनिक्स मॉल में माथाडी (Mathadi Worker) का काम नहीं मिलने पर दहशत पैदा करने के लिए शातिर अपराधी ने (Criminal On Police Record) फायरिंग करने का खुलासा हुआ है. इस मामले में वाकड पुलिस ने (Wakad Police) फिनिक्स मॉल के फायरिंग प्रकरण का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने अक्षय ऊर्फ बाला लहू शिंदे (उम्र 3०, नि. राधाकृष्ण कॉलोनी, वाकड) और उसे फरार होने में मदद करने वाले रंजीत नथुराम सलगर (उम्र २४, नि. मसूर, ता. कराड, जि. सातारा) को गिरफ्तार किया है. (Firing In Front Of Phoenix Mall Pune)

https://www.instagram.com/reel/DAGTDK-uFMD/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

वाकड के फिनिक्स मॉल (Phoenix Mall Wakad) में १७ सितंबर की शाम ६ बजे फाइरिंग करने का खुलासा हुआ था. वहां के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. इस दौरान यह फायरिंग बालू शिंदे द्वारा अपनी रिवाल्वर से किए जाने व कार से फरार होने का पता चला. अक्षय पुलिस रिकॉर्ड में अपराधी है. उस पर वाकड पुलिस स्टेशन (Robbery Case) में लूटपाट, मारपीट के दो मामले दर्ज है. वह छिपकर बैठा था.

वाकड पुलिस की जांच टीम ने उसकी जगह जगह तलाश कर उसे टिपटॉप होटल (Hotel Tip Top Wakad) के पास के सर्विस रोड अंडरपास से सुबह के वक्त पकड़ा. उसे भगाने के लिए इस्तेमाल की गई कार का चालक रंजित सलगर को कार के साथ वाकड के भुमकर चौक (Bhumkar Chowk Wakad) से क्राइम ब्रांच यूनिट ४ की टीम ने हिरासत में लिया. (Pimpri Chinchwad Crime Branch)

फायरिंग करने की वजह पूछने पर शिंदे ने बताया कि, फिनिक्स मॉल में उसे माथाडी का काम देने की बात पहले कही गई थी. लेकिन उसे काम नहीं मिला. इस वजह से दहशत पैदा करने के लिए फायरिंग की. दोनों को पुलिय ने गिरफ्तार कर लिया है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे (Vinoy Kumar Choubey) , सह पुलिस आयुक्त डॉ. शशिकांत महावरकर, अपर पुलिस आयुक्त वसंत परदेशी (IPS Vasant Pardeshi), पुलिस उपायुक्त संदिप डोईफोडे (DCP Sandeep Doifode), पुलिस उपायुक्त विशाल गायकवाड (DCP Vishal Gaikwad), सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. विशाल हिरे (ACP Vishal Hire), सुनील कुराडे (ACP Sunil Kurade) के मार्गदर्शन में वाकड पुलिस स्टेशन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक निवृत्ती कोल्हाटकर (PI Nivrutti Kolhatkar), क्राइम ब्रांच यूनिट ४ के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संदीप सावंत (PI Sandeep Sawant), सहायक पुलिस निरीक्षक पदमभूषण गायकवाड (API Padma Bhushan Gaikwad ), पुलिस उपनिरीक्षक सचिन चव्हाण (PSI Sachin Chavan), अनिरुद्ध सावर्डे (Anirudh Savarde), सालुंखे, बिभीषण कन्हेरकर, राजेंद्र काले, पुलिस कांस्टेबल वंदु गिरे, संदीप गवारी, स्वप्निल खेतले, प्रमोद कदम, अतिश जाधव, अतीक शेख, प्रशांत गिलबिले, संतोष महाजन, रामचंद्र तलपे, अजय फल्ले, सौदागर लामतुरे, भास्कर भारती, कोतेंय खराडे, रमेश खेडकर, ज्ञानदेव झेंडे, सागर कोतवाल, मंगेश लोखंडे और क्राइम ब्रांच यूनिट ४ के पुलिस कांस्टेबल नदाफ, मुंडे, शेटे, गावंडे, गुट्टे व जायभाय ने मिलकर की.

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Gang Rape In Hadapsar Pune | पुणे : बारामती की १५ वर्षीय 2 नाबालिग लड़कियों के साथ हडपसर में सामूहिक बलात्कार ! दोस्तों ने शराब पिलाकर किया अत्याचार

Chinchwad Assembly Election 2024 | चिंचवड में भाजपा को तगड़ा झटका! मौजूदा विधायक अश्विनी लक्ष्मण जगताप तुरही हाथ में लेने की तैयारी में?; राजनीतिक वातावरण गर्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed