Friendship Cut-Punit Balan Group (PBG) | पुनीत बालन ग्रुप की तरफ से आयोजित ‘फ्रेंडशिप ट्रॉफी’ 2025 क्रिकेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट का चौथा सीजन 4 मार्च से !

0
Friendship Karandak

पुणे के गणपति मंडल, नवरात्र मंडल, ढोल-ताशा पथक की 24 टीमें शामिल !

पुणे : Friendship Cut-Punit Balan Group (PBG) | पुनीत बालन ग्रुप की तरफ से पुणे के गणपति मंडल, नवरात्र मंडल, ढोल-ताशा पथक टीम वाली चौथे सीजन का ‘फ्रेंडशिप ट्रॉफी क्रिकेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. यह टूर्नामेंट 4 से 9 मार्च 2025 के दौरान होगा. टूर्नामेंट में विभिन्न मंडल की 24 टीमें शामिल होगी.

इस टूर्नामेंट को लेकर अधिक जानकारी देते हुए पुनीत बालन ग्रुप के संचालक पुनीत बालन (Punit Balan) ने बताया कि सार्वजनिक गणपति, नवरात्र मंडल और ढोल-ताशा पथक की सहभागिता वाली नया क्रिकेट टूर्नामेंट साबित हुई है. टूनामेंट को माणिकचंद ऑक्सिरीच का प्रायोजकत्व प्राप्त है. टूर्नामेंट का यह लगातार चौथा सीजन है. गणपति मंडल, नवरात्र मंडल, ढोल-ताशा पथक का 24 निमंत्रित टीमें एकसाथ इस क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल हुई और यह टूर्नामेंट की मुख्य विशेषता है. इस वर्ष टूर्नामेंट में आठ नई टीमों को खेलने का मौका दिया गया है. टूर्नामेंट में विजेता पद के लिए अधिक संघर्ष देखने को मिलेगा.

पुणे के श्री कसबा गणपति मडल, श्री तांबडी जोगेश्वरी मंडल, गुरुजी तालिम मंडल, श्री तुलशीबाग गणपति मंडल इन मान के गणपति मंडल के साथ श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट, अखिल मंडई मंडल, श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंडल, होनाजी तरुण मंडल, जनार्दन पवले संघ, साई गणेश मंडल विश्रामबाग मित्र मंडल शामिल होगी. महालक्ष्मी मंदिर ट्रस्ट, सूर्योदय प्रतिष्ठान जैसे नवरात्र मंडल के साथ युवा वाद्य, श्रीराम, शिवमुद्रा, नादब्रह्म सर्ववादक,समर्थ, रमणबाग, नादब्रह्म ट्रस्ट, गजर,नुमवी, शिवतेज आदि वादक पथक की क्रिकेट टीमें टूर्नामेंट में शामिल है.

इस टूर्नामेंट के मैच सहकारनगर के ल.रा. शिंदे हाइस्कूल के मैदान में होगा. लीग और नाकआउट इस टूर्नामेंट में 24 टीमों में से अव्वल 8 टीमें नाकआउट राउंड में प्रवेश करेगी.

रंगारी रॉयल्स्, दगडूशेठ वॉरियर्स, गुरुजी तालिम टायटन्स्, मंडई मास्टर्स, साई पॉवर हिटर्स, जोगेश्वरी जैग्वॉर्स, कसबा सुपरकिंग्ज्, गरूड स्ट्रायकर्स, तुलशीबाग टस्कर्स, महालक्ष्मी मैवरिक्स्, शिवमुद्रा ब्लास्टर्स, नादब्रम्ह ड्रमर्स, श्रीराम पथक, नादब्रह्म सर्ववादक, युवा योद्धाज्, सूर्योदय राईजर्स, जनादर्न जाइंट्स, नुमवी स्टैलियन्स्, भगतसिंह लीजेंड्स, विश्रामबाग नाईट्स, समर्थ चैलेंजर्स, एच.टी.एम. टायइर्स, गजर सुपरनोवाज्, रमणबाग फाइटर्स जैसी 24 निमंत्रित टीमें टूनारमेंट में शामिल हुई है.

विजेता टीम को 2 लाख 11 हजार रूपए व ट्रॉफी जबकि उप विजेता टीम को 1 लाख 11 हजार रूपए और ट्रॉफी दी जाएगी. इसके अलावा टूर्नामेंट में व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिया जाएगा. टूर्नामेंट के सर्वोकृष्ट खिलाड़ी को 51 हजार रूपए और इलेक्ट्रिक बाइक दिया जाएगा. ‘फेयर प्ले’ पुरस्कार जीतने वाली टीम को 25 हजार रुपए नकद पुरस्कार मिलेगा. इसके अलावा टूर्नामेंट के सर्वोत्कृष्ट बल्लेबाज, गेंदबाज, विकेट कीपर और क्षेत्ररक्षक को 11-11 हजार रुपए और सन्मान चिन्ह दिया जाएगा. साथ ही प्रत्येक मैच के सर्वोकृष्ट खिलाड़ी को नकद पांच हजार रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा.

पिछले वर्ष (2024) साई पॉवर हिटर्स टीम विजेता और शिवमुद्रा ब्लास्टर्स टीम उप विजेता बनी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed