Gang Rape In Bopdev Ghat Pune | बोपदेव घाट दुष्कर्म मामले में नई जानकारी आई सामने; कोयता का डर दिखाकर तीनों ने बारी बारी से किया बलात्कार
पुणे : Gang Rape In Bopdev Ghat Pune | बोपदेव घाट में दोस्त के साथ घूमने गई २१ वर्षीय कॉलेज छात्रा से बलात्कार करने की घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है. इस मामले में कोंढवा पुलिस स्टेशन में तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले में अब नई जानकारी सामने आई है. पीड़ित युवती और उसके दोस्त को कोयता का डर दिखाकर दोस्त को जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार किया गया है. इसके साथ ही बलात्कार करने से पूर्व आरोपियों ने दोनों के मूल्यवान सामान छीन लिए थे. (Gang Rape In Bopdev Ghat Pune)
युवक युवती बोपदेव घाट के टेबल प्वाइंट में घूम रहे थे तभी आरोपियों ने उन्हें पकड़ लिया. उन्हें धमकाते हुए दूसरे किनारे में लेकर गए. इसके बाद आरोपियों ने उनके मूल्यवान सामान निकाल लिए. इसके बाद दोस्त से मारपीट की. उसके शर्ट उतारकर उसी से उसका हाथ बांध दिया. साथ ही पैंट का बेल्ट निकालकर उसका पैर बांध दिया. इन तीन आरोपियों के पास कोयता, लकड़ी का डंडा और धारदार चाकू था. दोस्त को जान से मारने की धमकी देकर तीनों ने बारी बारी से बलात्कार किया.
कुछ समय बाद आरोपी वहां से चले गए तो लड़की ने खुद को संभालते हुए दोस्त के हाथ पैर को आजाद किया. इसके बाद दोनों वारजे में युवती के कमरे पर गए. पीड़ित लड़की ने बहन को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया. इसके बाद सभी लोग दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल गए. वहां प्राथमिक उपचार कराकर युवती को ससून हॉस्पिटल लाया गया. अब इस मामले में पुलिस ने संदिग्ध आरोपियों का रेखाचित्र तैयार किया है. इसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. रेखाचित्र की तरह दिखने वाले व्यक्ति दिखने पर इसकी जानकारी पुलिस को देने की अपील की गई है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw