Gang Rape In Bopdev Ghat Pune | पुणे : दोस्त के साथ बोपदेव घाट घूमने गई २१ वर्षीय युवती के साथ रात 11 सामूहिक बलात्कार
पुणे : Gang Rape In Bopdev Ghat Pune | दोस्त के साथ बोपदेव घाट घूमने गई एक २१ वर्षीय युवती के साथ सामूहिक बलात्कार करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. इस मामले में कोंढवा पुलिस स्टेशन में बलात्कार का केस दर्ज किया गया है. इस घटना से खलबली मच गई है. बोपदेव घाट में दोस्त के साथ दो दिन पहले घूमने गई एक युवती का कार से एक युवक ने अपहरण कर लिया था. उसे जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ गाड़ी में छेड़छाड़ कर आरोपी युवती छोड़कर फरार हो गया था. यह घटना ताजा ही है कि अब फिर से बलात्कार की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. (Gang Rape In Bopdev Ghat Pune)
https://www.instagram.com/p/DAs20YtsRE1/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
संबंधित पीड़ित युवती मूल रुप से सूरत की रहने वाली है. उसका दोस्त जलगांव में रहता है. दोनों पुणे के एक कॉलेज में पढ़ते है. गुरुवार की देर रात दोनों बाइक से बोपदेव घाट घूमने गए थे. इसी दौरान रात 11 बजे बजे तीन लोग वहां आए. उन्होंने युवती से सामूहिक बलात्कार किया. इस घटना से घबराई पीड़ित लड़की को उसके दोस्त एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. वहां उसकी मेडिकल जांच के दौरान यह मामला सामने आया. इसे लेकर हॉस्पिटल की तरफ से कोंढवा पुलिस को जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली. इसके बाद शुक्रवार की सुबह ५ बजे आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया.
https://www.instagram.com/reel/DAs4fWdPDFn/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
इसे लेकर सह पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा ने बताया कि, जहां यह घटना हुई है वह भाग एकांत और अंधेरे वाला है. सुबह ५ बजे पुलिस को इसकी जानकारी मिली. आरोपियों की तलाश के लिए क्राइम ब्रांच की १० टीमें जांच के लिए रवाना की गई है. कोंढवा पुलिस की टीम भी तलाश कर रही है. यह जानकारी सह पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा ने दी है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw