Gang Rape In Hadapsar Pune | पुणे : बारामती की १५ वर्षीय 2 नाबालिग लड़कियों के साथ हडपसर में सामूहिक बलात्कार ! दोस्तों ने शराब पिलाकर किया अत्याचार

0
Minor-Girl-Gang-Rape

पुणे : Gang Rape In Hadapsar Pune | घर में बगैर कुछ बताए बारामती से पुणे आई दो नाबालिग लड़कियों के साथ चार लोगों द्वारा हडपसर के एक कमरे में शराब पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. इस मामले में बारामती पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम ज्ञानेश्वर भरत आटोले Dnyaneshwar Bharat Atole (उम्र २७, नि. सावल), अनिकेत प्रमोद बेंगारे Aniket Pramod Bengare (उम्र २०, नि. बयाजीनगर, रुई, बारामती), यश ऊर्फ सोन्या शिवाजी आटोले Yash Alias Sonya Shivaji Atole (उम्र २१, नि. सावल, ता. बारामती) है.

https://www.instagram.com/p/DAGMGlmsMif/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बारामती की १५ वर्ष की दो नाबालिग लड़की १४ सितंबर को घर में बगैर कुछ बताए पुणे आई थी. उनके लापता होने पर अलग अलग दो शिकायत बारामती तालुका पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया था. ये दोनों शहर के अलग अलग स्कूल में पढ़ती है. दोनों एक दूसरे की दोस्त है. एसटी से पुणे आने के दौरान उन्होंने ज्ञानेश्वर आटोले से संपर्क किया. उसने इन दोनों को हडपसर के एक कमरे में बुलाया. उसने अपने दो दोस्तों को बताया कि दो लड़की आ रही है. लड़कियों के पीछे पीछे वे और एक दोस्त को लेकर बारामती से हडपसर आए. वहां एक दोस्त के कमरे में वे लड़कियों को लेकर गए. रात उन्होंने इन दोनों को शराब पिलाई. इसके बाद चारों ने बारी बारी से दुष्कर्म किया. इसके बाद वे लड़कियों को हडपसर के बस स्टॉप पर लेकर आए. वहां एक यात्री के मोबाइल से एक लड़की ने अपनी मां को फोन किया. बारामती तालुका पुलिस को मां ने बेटी के हडपसर में होने की जानकारी दी. उन्होंने हडपसर पुलिस को यह जानकारी देकर लड़कियों को कब्जे में लिया.

बारामती तालुका पुलिस स्टेशन की महिला पुलिस अधिकारी, कर्मचारी ने दोनों को बारामती पुलिस स्टेशन में लेकर आए. महिला पुलिस ने उनकी काउंसलिंग की. इस दौरान इन लड़कियों ने शराब पिलाकर बलात्कार करने की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने ज्ञानेश्वर आटोले को गिरफ्तार किया.उससे पूछताछ में अन्य नामों का पता चलने पर और दो को गिरफ्तार किया. चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है. इस मामले में दो केस दर्ज किए गए है. इनमें ‍एट्रोसिटी, लैंगिक शोषण और दूसरा लैंगिक शोषण का केस दर्ज किया गया है.

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Rupali Chakankar | जलगांव विधानसभा क्षेत्र में एनसीपी महिला कांग्रेस की ओर से हस्ताक्षर अभियान का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed