Hadapsar Assembly Election 2024 | ‘तळ्यात मळ्यात’ की भूमिका से हडपसर के विधायक चेतन तुपे की चुनौती बढ़ी?

0
Chetan-Tupe-Prashant-Jagtap

पुणे : Hadapsar Assembly Election 2024 | आखिरी वक्त तक शरद पवार के राष्ट्रवादी कांग्रेस में प्रवेश करने का प्रयास करने वाले अजीत पवार गुट के विधायक चेतन तुपे के सामनु चुनौती बढ़ गई है. नगरसेवक रहते जिस मगरपट्टा साडेसतरानली और मुंढवा भाग से प्रतिनिधित्व किया उस भाग के सभी नगरसेवक शरद पवार गुट में है. मुस्लिम और दलित समाज की बड़ी आबादी वाले निर्वाचन क्षेत्र में महाविकास आघाडी के शरद पवार गुट ने प्रशांत जगताप को उम्मीदवार बनाया है. यहां शिव धनुष चलाना तुपे के लिए चुनौतीपूर्ण साबित होगा. (Hadapsar Assembly Election 2024)

उम्मीदवारी का नामांकन वापस लेने के बाद हडपसर निर्वाचन सीट की तस्वीर साफ हो गई है. मौजूदा विधायक चेतन तुपे, महाविकास आघाडी के शरद पवार गुट के प्रशांत जगताप और मनसे के साईनाथ बाबर का यहां त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है. राष्ट्रवादी कांग्रेस में फूट पड़ने के बाद हडपसर के अधिकांश नगरसेवक और कार्यकर्ता शरद पवार के राष्ट्रवादी कांग्रेस में चले गए है. इतना ही नहीं चेतन तुपे जिस प्रभाग से नगरसेवक थे वहां के बंडू गायकवाड, हेमलता निलेश मगर, कोद्रे भी शरद पवार के राष्ट्रवादी में चले गए है. इससे पूर्व शिवसेना में फूट पड़ने के बाद अधिकांश शिवसैनिक उद्धव ठाकरे गुट में बने रहे. महाविकास आघाडी में कांग्रेस के शामिल होने का असर लोकसभा चुनाव परिणाम में देखने को मिला.

इस वजह से खेत खलिहान का रुख अपनाते हुए वर्ष भर पूर्व अजीत पवार गुट में गए चेतन तुपे
पिछले कुछ महीने से शरद पवार गुट में जाने की हलचल शुरू की थी.
लेकिन पार्टी ने शरद पवार के एकनिष्ठ रहे और प्रतिकूल परिस्थिति में शहर अध्यक्ष पद
का जिम्मेदारी निभाने वाले प्रशांत जगताप पर विश्वास व्यक्त किया. उम्मीदवारी घोषित होने के बाद
नाराजगी दूर कर उन्हें साथ लेने से लेकर कल नामांकन वापस लेने के वक्त मित्र दल और
शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के निर्दलीय उम्मीदवार के पीछे हटकर उन्हें अपने साथ लेकर नेतृत्व सिद्ध किया.
इसकी वजह से तुपे का सिरदर्द बढ़ गया है.

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Vadgaon Sheri Assembly Election 2024 | नवी खडकी व वडगांव शेरी से बापूसाहेब पठारे के प्रचार की शुरुआत; भारी जनसमुदाय की मौजूदगी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed