Hadapsar Assembly Election 2024 | कोंढवा-टिलेकरनगरवासियों का प्रशांत जगताप को समर्थन
निर्वाचन क्षेत्र में विकास के लिए महाविकास आघाडी को सत्ता में लाने की आवश्यकता : प्रशांत जगताप
पुणे : Hadapsar Assembly Election 2024 | हडपसर विधानसभा सीट से महाविकास आघाडी के अधिकृत उम्मीदवार प्रशांत सुदाम जगताप को दिन प्रतिदिन नागरिकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है. शुक्रवार को जगताप ने कोंढवा, टिलेकरनगर भाग में जोरदार प्रचार दौरा किया. इस दौरान नागरिकों ने उनका जोरदार स्वागत करते हुए कहा कि हम आपके व महाविकास आघाडी के साथ है. आने वाले चुनाव में भरपूर मतों से आपको विजय बनाएंगे. इस प्रचार यात्रा के दौरान महाविकास आघाडी के घटक दलों के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे. (Hadapsar Assembly Election 2024)
कोंढवा के वीर येसाजी कामठे स्मारक का अभिवादन कर प्रचार की शुरुआत की. आंबेडकर चौक, हनुमान चौक, भोलेनाथ चौक, शिवराज चौक, प्रतिभाताई पवार स्कूल, लक्ष्मीनगर, हगवणे बस्ती, काकडे बस्ती, सालवे गार्डन रोड, इस्कॉन चौक, राजमाता कॉलोनी, गोकुलनगर, क्रांति चौक, अंबामाता चौक, राजीव गांधी नगर, हिरामण बनकर स्कूल, डॉल्फिन चौक, अंबामाता मंदिर जैसे मार्ग से यह दौरा पूरा हुआ. प्रचार मार्ग के मंदिर, स्मारकों का अभिवादन कर नागरिकों से मुलाकात की. सीनियर सिटीजंस का आशीर्वाद लेकर जगताप के प्रचार ने बढ़त बनाई.
इस प्रचार दौरे में कई संस्था, संगठनों ने जगताप को अपना समर्थन देने की घोषणा की. चांदतारा चौक के हनीफभाई पठान के घर पर सदिच्छा मुलाकात की. पठानी समाज ने जगताप के साथ रहने का विश्वास दिया. गनिमी कावा युवा सेवा संघ ने भी जगताप को अपना समर्थन देने की घोषणा की. शिव-शाहू-फुले-आंबेडकर के प्रगतिशील विचारों पर खड़े महाराष्ट्र में गद्दारी करने वालों को सबक सिखाने के लिए विजय मिलेगी. यह विश्वास जगताप ने इस मौके पर व्यक्त किया.
पार्टी के युवक शहर कार्याध्यक्ष दीपक कामठे के घर पर भी सदिच्छा भेट दी. कामठे परिवार ने उनका स्वागत किया. जगताप ने इस मौके पर कहा कि कामठे परिवार मेरे संघर्ष के दौर में मेरे साथ खड़ा है. यह मेरे लिए अत्यंत प्रेरणादायी बात है. हडपसरकरों से मिलने वाले रिस्पांस व सहकर्मियों की ऊर्जा देखकर मेरा आत्मविश्वास दोगुना हो गया है. हडपसर के विकास के लिए अपनी महाविकास आघाडी सरकार चुनकर लाने की अपील भी जगताप ने की.
Parvati Assembly Election 2024 | ‘निर्वाचन क्षेत्र की जनता विजयी की तूरही बजाएगी, अश्विनी कदम का विश्वास, पदयात्रा में महिलाओं की उल्लेखनीय सहभागिता
Sharad Pawar News | ‘आपको धमकाते है तो मुझे बताए’, शरद पवार भड़के; कहा,”
मुझे उस रास्ते में जाना नहीं है, लेकिन…”
Hadapsar Assembly Election 2024 | महायुति के ‘पुरंदर’ की लड़ाई का रायता ‘हडपसर’में फैलने की आशंका!