Hadapsar Assembly Election 2024 | महायुति के ‘पुरंदर’ की लड़ाई का रायता ‘हडपसर’में फैलने की आशंका!

0
Eknath-Shinde-Ajit-Pawar-Vijay-Shivtare-Chetan-Tupe

पुणे : Hadapsar Assembly Election 2024 | पुरंदर’ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में शिंदे की शिवसेना के एकमात्र उम्मीदवार पूर्व मंत्री विजय शिवतारे के खिलाफ महायुति के अजीत पवार के राष्ट्रवादी कांग्रेस ने बगावत करने का असर पवार के राष्ट्रवादी कांग्रेस के ‘हडपसर’ के उम्मीदवार पर होने का आशंका जताई जा रही है. (Hadapsar Assembly Election 2024)

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को महायुति में जिले में एकमात्र सीट पुरंदर मिला है. यहां पर शिवसेना ने कांग्रेस महाविकास आघाडी के उम्मीदवार विधायक संजय जगताप के खिलाफ पूर्व मंत्री विजय शिवतारे को उम्मीदवार बनाया है. जबकि महायुति से अजीत पवार के राष्ट्रवादी कांग्रेस के संभाजी झेंडे ने यहां बगावत करते हुए नामांकन को बनाए रखा है. अजीत पवार और विजय शिवतारे के राजनीतिक वैमनस्य पूरे जिले को मालुम है. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के खिलाफ बगावत करने की घोषणा करते हुए शिवतारे ने पंगा लिया था.

लेकिन आखिरीकार आखिरी क्षण में वरिष्ठ स्तर पर उनकी बगावत को शांत कर विधानसभा में समर्थन देने का आश्वासन अजीत पवार ने दिया था. लेकिन लोकसभा चुनाव में पुरंदर से सुनेत्रा पवार सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ करीब 3५ हजार वोटों से पीछे रह गई. ऐसे में शिवतारे द्वारा पीछे हटने के बावजूद पवार का काम नहीं करने का मैसेज राष्ट्रवादी में गया. इस वजह से अजीत पवार ने पहले विरोध में रहे शिवतारे को लेकर दिए गए बयान ‘आप चुनकर कैसे आते है देखता हूं’ को याद रखते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां बगावत की तस्वीर पेश की. इसे लेकर शिवतारे के अजीत पवार पर हमला करने से राष्ट्रवादी के कार्यकर्ता अधिक आक्रमक हो गए है. पुरंदर में राष्ट्रवादी और शिवसेना में ‘वॉर’ शुरू हो गया है.

पुरंदर निर्वाचन क्षेत्र के दिवे घाट के नीचे फुरसुंगी, उरुली देवाची, येवलेवाडी, हांडेवाडी का अधिकांश भाग महापालिका के अधिकार क्षेत्र में आता है. इससे सटा हडपसर निर्वाचन क्षेत्र है. यहां से अजीत पवार के राष्ट्रवादी के उम्मीदवार विधायक चेतन तुपे चुनाव मैदान में उतरे है. यहां शिंदे की शिवसेना की ताकत भी काफी हद तक है. जिले का एकमात्र उम्मीदवार अजीत पवार के राष्ट्रवादी की तरफ से मिलने के बर्ताव का उसी भाषा में जवाब देने के लिए यहां के शिवसैनिक आक्रामक हो रहे है. कार्यकर्ता युती धर्म का पालन करते नजर आ रहे है बावजूद इसके ऐन मौके पर झटका देने की मानसिकता दिख रही है. यहां के शिवसैनिक इस पर चर्चा भी करते नजर आ रहे है. इसका रास्ता निकालना तुपे के सामने चुनौती होगी.

Sharad Pawar News | ‘आपको धमकाते है तो मुझे बताए’, शरद पवार भड़के; कहा,”
मुझे उस रास्ते में जाना नहीं है, लेकिन…”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed