Hadapsar Pune Crime News | जमानत मिलने पर शातिर अपराधी का जुलूस निकालकर दहशत फैलाई; पुलिस ने केस दर्ज किया
पुणे : Hadapsar Pune Crime News | किसी मामले में निर्दोष छूटने के बाद कुख्यात गुंडा गजा मारणे ने तलोजा जेल से पुणे तक भव्य जुलूस निकाला था. इस जुलूस की राज्यभर में चर्चा हुई थी. इस वजह से अब छोटे बड़े गुंडे भी जमानत मिलने के बाद जुलूस निकालकर जश्न मनाने लगे है. मांजरी के एक गुंडे ने जुलूस निकाल कर जश्न मनाया है. हडपसर पुलिस ने उसके साथ ही उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. (Hadapsar Pune Crime News)
https://www.instagram.com/p/DAszLvSMyO4/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
इस मामले में पुलिस कांस्टेबल उमेश मच्छिंद्र शेलार ने हडपसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार पुलिस ने ऋषिकेश कामठे (नि. महादेवनगर, मांजरी), उसके साथी गणेश शिंदे, रोहन शिंदे, अक्षय कांचन, प्रतीक कांचन, प्रकाश होले व अन्य १० से१५ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह घटना मांजरी के महादेवनगर में १ अक्टूबर की शाम साढ़े सात से पौने आठ के दौरान हुई.
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश कामठे शातिर अपराधी है. उसके खिलाफ लोणी कालभोर, हडपसर पुलिस स्टेशन में रंगदारी, धमकी, डाका व लूटपाट जैसे गंभीर मामले दर्ज है.
होटल व्यवसायी को धमकाकर लूटपाट करने के मामले में ऋषिकेश कामठे
व उसके साथियों के खिलाफ लोणी कालभोर पुलिस ने केस दर्ज किया था.
इस मामले में उसे २७ जुलाई २०२४ को गिरफ्तार किया गया था.
इस मामले में उसे हाल ही में जमानत मिली है. जमानत मिलने के बाद उसके साथियों ने
मांजरी के महादेवनगर परिसर में उसका जुलूस निकालकर जश्न मनाकर लोगों में दहशत पैदा की.
पुलिस उपायुक्त श्रीधर द्वारा जारी किए गए प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन के आरोप में
कामठे व उसके साथियों पर केस दर्ज किया गया है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Chinchwad Assembly Constituency | चिंचवड में भाजपा की अंदरुनी गुटबाजी फिर सामने आई;
इच्छुकों को अनसुना कर तीन लोगों के नाम वरिष्ठों के पास भेजा गया