Hadapsar Pune Crime News | 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को फिल्म में काम दिलाने का झांसा देकर सवा तीन लाख की ठगी

पुणे : Hadapsar Pune Crime News | १४ वर्षीय नाबालिग लड़की को फिल्म में काम दिलाने का झांसा देकर उससे सोने के गहने व कैश रकम सहित 3 लाख २२ हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. (Hadapsar Pune Crime News)
https://www.instagram.com/p/DByh9c_TrYG/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
इस मामले में हडपसर पुलिस ने ज्योति धनाजी खंकाल (उम्र 3८, नि. ढेरे बंगला, मांजरी) नामक महिला पर केस दर्ज किया गया है. इस मामले में घुले कॉलोनी की एक ४3 वर्षीय महिला ने हडपसर पुलिस से शिकायत की है. यह घटना १८ सितंबर से २२ अक्टूबर के दौरान हुई.
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की १४ वर्षीय बेटी दसवीं में पढ़ती है. आरोपी महिला भी उसकी बेटी के साथ रहती है. शिकायतकर्ता के पति व्यवसायी होने की वजह से उनके घर में कैश रहता है. शिकायतकर्ता पति के साथ गांव गई थी. उनके घर के पास ज्योति खंकाल रहती है. उनकी दोनों बेटी दो महीने पहले उनकी इंस्टाग्राम पर सेलेब्रिटी फेस आई से उमा नामक महिला से पहचान हुई. उसने फिल्म में काम दिलाने की बात कही. इसके बाद ज्योति ने शिकायतकर्ता की बेटी को फिल्म में काम करने का मौका देने की बात कही.
ज्योति ने इस लड़की से मीठी मीठी बातें कर घर में रखा भिशी के १ लाख ७० हजार रुपए लिए. इसके बाद बार बार उनसे ५ हजार, ४ हजार रुपए सहित ४२ हजार रुपए फोन पे के जरिए लिया. इसके बाद घर से १० ग्राम वजन का सोने का मंगलसूत्र व २ ग्राम की सोने की अंगूठी लेकर गई.
शिकायतकर्ता २० अक्टूबर को वापस घर लौटी. इस दौरान उन्हें घर में रखा पैसा व सोना नजर नहीं आया.
उन्होंने बेटी से पूछा तो ज्योति खंकाल ने उसे कैसे फंसाया इसके बारे में बताया.
ज्योति ने २ लाख ६२ हजार रुपए कैश व ६० हजार रुपए का सोने का गहना
सहित 3 लाख २२ हजार रुपए का माल लेकर ठगी की.
पुलिस उपनिरीक्षक अशोक गंधाले मामले की जांच कर रहे है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Pimpri Chinchwad Crime Branch News | औद्योगिक परिसर में गांजा की तस्करी करने वाली
महिला जाल में फंसी; 18 किलो गांजा के साथ 9 लाख 41 हजार का माल जब्त