Hadapsar Pune Crime News | हॉटस्पॉट नहीं देने पर व्यवसायी की निर्संश हत्या ; 12 घंटे में आरोपी हिरासत में, हडपसर पुलिस की कार्रवाई (Video)

0
Hadapsar-Murder-Case

पुणे : Hadapsar Pune Crime News | खाना खाने के बाद टहलने गए व्यवसायी की हत्या का हडपसर पुलिस ने मात्र 12 घंटे में खुलासा किया है. हॉटस्पॉट नहीं देने की वजह से चार लोगों ने मिलकर व्यवसायी की निर्संस हत्या कर दी. इनमें से तीन नाबालिग है. इस मामले में पुलिस ने मयुर अतुल भोसले (उम्र 19, नि. वेतालबाबा कॉलोनी, गाडीतल, हडपसर) को गिरफ्तार किया है. (Hadapsar Pune Crime News)

मृतक का नाम वासुदेव रामचंद्र कुलकर्णी (उम्र 47, नि. उत्कर्षनगर, हडपसर) है. इस मामले में उनके भाई विनायक रामचंद्र कुलकर्णी (उम्र 51, नि. उत्कर्षनगर सोसायटी, हडपसर) ने हडपसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना रविवार की रात साढ़े 10 से सोमवार की सुबह 2 बजे के बीच उत्कर्षनगर सोसायटी के पास फुटपाथ पर हुई है.

https://www.instagram.com/reel/C_fNN8Bvk0o/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के भाई वासुदेव कुलकर्णी ईजी 1 फाइनेंशियल सर्विसेस में हाउसिंग लोन देने वाली एजेंसी चलाते थे. उनका कार्यालय शनिवार पेठ के ओंकारेश्वर मंदिर के पास बगुनिका अपार्टमेंट में है. रविवार होने के कारण वासुदेव कुलकर्णी दिनभर घर में थे. खाना खाने के बाद उन्हें टहलने की आदत है. रात 2 बजे तक टहल कर वह घर आते है. हमेशा की तरह रविवार की रात साढ़े 10 बजे वह टहलने के लिए गए थे. सुबह दो बजे उनकी पत्नी वैशाली को मोबाइल पर उत्कर्षनगर सोसायटी के फुटपाथ पर वासुदेव के बेशुद्ध पड़े होने की जानकारी मिली. इसके बाद शिकायतकर्ता के साथ सभी लोग बाहर आए. तब तक पुलिस भी वहां पहुंच गई थी. शिकायतकर्ता ने देखा कि किसी धारदार हथियार से चेहरे पर हमला कर चेहरे को छिन्नभिन्न किया गया था. एंबुलेंस से उन्हें ससून हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष पांढरे ने जांच टीम को निर्देश देकिर घटना की जानकारी मिलने से पूर्व के 4 घंटे का परिसर का सीसीटीवी फुटेज चेक किया. इसके आधार पर मिली जानकारी पर मयुर भोसले व अन्य 3 नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया. उनसे की गई पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया. कुलकर्णी जब पैदल टहल रहे थे तो उनसे मोबाइल का हॉटस्पॉट मांगा गया था. इससे उन्हें गुस्सा आ गया तो उनकी और आरोपियों के बीच गाली गलौज हुई. इस दौरान कुलकर्णी ने आरोपी को एक थप्पड़ रसीद कर दिया. इससे भड़के आरोपियों ने उनकी हत्या कर दी.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त रंजनकुमार शर्मा, अपर पुलिस आयुक्त मनोज पाटिल, पुलिस उपायुक्त आर राजा के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष पांढरे, पुलिस निरीक्षक निलेश जगदाले के निर्देश पर जांच टीम के सहायक पुलिस निरीक्षक अर्जुन कुदले, पुलिस उप निरीक्षक महेश कवले, पुलिस कांस्टेबल सुशील लोणकर, संदीप राठौड़, जोतीबा पवार, समीर पांडुले, सचिन जाधव, दीपक कांबले, प्रशांत दुधाल, निखिल पवार, भगवान हंबर्डे, अजीत मदने, चंद्रकांत रेजितवाड, अतुल पंधरकर, अमित साखरे, निलेश किरवे, अमोल दणके, कुंडलीक केसकर, तुकाराम झुंजार, अभिजीत राऊत की टीम ने की.

Paud Pune Crime News | पुणे : जन्मदिन की शराब पार्टी में मध्यस्थता कराना पड़ा महंगा! गिरोह ने कोयता से हमला कर दोस्त की नृशंस हत्या की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed