Hindu Garjana Chashak | हिंदू गर्जना प्रतिष्ठान और पुनीत बालन ग्रुप द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित ‘हिंदू गर्जना ट्रॉफी’ महिला व पुरूष राज्य स्तरीय कुश्ती स्पर्धा !! (Videos)

0
Hindu Garjana Chashak

कोल्हापुर के शुभम शिदनाले व अपेक्षा पाटिल; हवेली के सूरज चोरघे बने विजेता!!

पुणे : Hindu Garjana Chashak | हिंदू गर्जना प्रतिष्ठान (Hindu Garjana Pratishthan) और पुनीत बालन ग्रुप Punit Balan Group (PBG) द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित ‘हिंदू गर्जना ट्रॉफी’ महिला व पुरूष राज्य स्तरीय कुश्ती स्पर्धा के ओपन गुट में कोल्हापुर के शुभम शिदनाले (Shubham Shidnale) ने जबकि, कुमार गुट में हवेली के सूरज चोरघे (Suraj Chorghe) और महिला गुट में कोल्हापुर की अपेक्षा पाटिल (Apeksha Patil) बनकर ने सम्मान की चांदी का गदा जीता.

https://www.instagram.com/p/DF4W90oJvBF

तिलक रोड के स.प. कॉलेज के मैदान पर तैयार किए गए स्व. धनंजय रामचंद्र घाटे खेल नगरी में हुए स्पर्धा के ओपन गुट के फाइनल में शुभम ने सेमी फाइनल में पिछली बार महाराष्ट्र केसरी के सिकंदर शेख को 6-2 के अंतर से पराजित कर मुलशी के तानाजी झुंझुरगे के सामने अपनी चुनौती पेश की थी. फाइनल का यह परिणाम कुश्ती में आए दोनों पहलवानों ने करीब घंटे भर (52 मिनट) जोरदार खेल का प्रदर्शन करते हुए उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया. इसके बाद छह मिनट के खेल का निर्णय रेफरी ने लिया. घंटेभर के बाद हुए कुश्ती में शुभम ने अपने बलशाली शरीर के दम पर तानाजी को 10-1 के अंतर से सहज रुप से पराजित कर विजेता पद अपने नाम कर लिया.

https://www.instagram.com/p/DF4UlcqJGv1

अंडर 17 कुमार ओपन गुट में हवेली के सूरज चोरघे अपने टीम के सहकर्मी और तालिम के दोस्त रोहित दिघे को 13-2 से सहज रुप से पराजित कर दिया. जीत के बाद रोहित ने वेदांत को अपने खुद के कंधे पर बिठाकर स्टेडियम में जीत का जश्न मनाया. इस दौरान वहां उपस्थित खेल प्रेमियों ने रोहित और वेदांत की खेल भावना की प्रशंसा की. महिलाओं के ओपन गुट में कोल्हापुर की अपेक्षा पाटिल ने पिंपरी-चिंचवड की प्रगति गायकवाड को 3-2 के बेहद करीबी मुकाबले में पराजित कर विजेता बनी.

https://www.instagram.com/reel/DFz6mXlpva8/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

स्पर्धा का पुरस्कार वितरण महाराष्ट्र राज्य नगर विकास, परिवहन, सामाजिक न्याय, मेडिकल शिक्षा, अल्पसंख्यंक विकास व औकाफ राज्यमंत्री माधुरी सतीश मिसाल (Madhuri Misal), विधायक योगेश टिलेकर (Yogesh Tilekar), अभिनेता अंकुश चौधरी, माणिकचंद ऑक्सिरीच की कार्यकारी संचालिका जान्हवी धारीवाल-बालन (Janhavi Dhariwal-Balan), स्पर्धा के आयोजक पुनीत बालन ग्रुप के अध्यक्ष पुनीत बालन (Punit Balan) और हिंदू गर्जना प्रतिष्ठान के अध्यक्ष धीरज रामचंद्र घाटे (Dheeraj Ghate) के हाथों किया गया. इस मौके पर पुणे शहर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, कसबा मतदार संघ के विधायक हेमंत रासने और हिंदू गर्जना प्रतिष्ठान के सभी पदाधिकारी और मान्यवर उपस्थित थे.

https://www.instagram.com/p/DF4aiaatnXV/?img_index=1

ओपन गुट के विजेता शुभम शिदनाले को चांदी का गदा, 2 लाख 51 हजार रुपए, महिंद्रा थार जीप और स्मृति चिन्ह जबकि, उप विजेता तानाजी झुंझुरगे को 1 लाख 51 हजार रूपए और स्मृति चिन्ह और तीसरे नंबर के विजेता सोलापुर के प्रमोद सुल को 1 लाख 51 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया. ओपन गुट की महिला विजेता बनी कोल्हापुर की अपेक्षा पाटिल को 2 लाख 51 हजार रूपए, ई-बाइक और चांदी का गदा, उप विजेता बनी प्रगति गायकवाड और तीसरे स्थान पर रही वेदिका सासणे को 1 लाख और 51 हजार रूपए का पुरस्कार दिया गया. कुमार गुट के विजेता सूरज चोरघे को चांदी का गदा और 1 लाख रुपए का पुरस्कार, जबकि अंडर 17 और अंडर 14 गुट के विजेताओं को साइकिल और 25 हजार रूपए का कैश पुरस्कार दिया गया.

https://www.instagram.com/p/DF423KEJE2l

स्पर्धा का विस्तृत परिणाम : अंतिम परिणाम : (प्रथम, व्दितीय, तृतीय निम्न अनुसार ) :
अंडर 17 कुमार ओपन गुट : सूरज चोरघे (हवेली); रोहित दिघे (हवेली); वेदांत झुंझुरके (मुलशी);

महिला गुट :

53 किलोः ज्ञानेश्वरी पायगुडे (पुणे); सुहानी चोरघे (इंदापूर); दिशा पवार (पुणे जि.);
57 किलोः अहिल्या शिंदे (इंदापूर); वैष्णवी तोरवे (पुणे जि.); सिद्धी ढमढेरे (पुणे जि.);
62 किलोः आकांक्षा जाधव (पुणे); अनुष्का भालेकर (पिंपरी-चिंचवड); ऋतुजा गाढवे (पुणे जि.);
65 किलोः रोशनी बोडखे (इंदापूर); विशाखा चव्हाण (पुण जि.); सावनी सातकर (मावल);
ओपन गुटः अपेक्षा पाटिल (कोल्हापुर); प्रगति गायकवाड (पिंपरी-चिंचवड); वेदिका सासणे (कोल्हापुर);

वरिष्ठ विभागः

57 किलोः विशाल शिलीमकर (भोर); मिलिंद हरनावल (इंदापूर); यश बुदगुदे (भोर);
61 किलोः ओमकार निगडे (भोर); अभिषेक लिमण (वेल्हा); अमोल वालगुडे (वेल्हा);
65 किलोः भालचंद्र कुंभार (हवेली); संग्राम जगताप (पुरंदर); श्रीकृष्ण राउत (पुणे शहर);
70 किलोः सूरज कोकाटे (इंदापूर); निखिल वाडेकर (खेड); शुभम जाधव (दौंड);
74 किलोः अनिल कचरे (इंदापूर); करण फुलमाली (पुणे श.); निखिल कदम (पुणे श.);
79 किलोः मयुर दगडे (इंदापूर); रितेश मुलीक (इंदापूर); आकाश डुबे (दौंड);
86 किलोः शुभम थोरात (पुणे श.); अविनाश गावडे (इंदापूर); अभिषेक गडदे (पुणे श.);

ओपन गुट 86 से 125 किलोः शुभम शिदनाले (कोल्हापुर); तानाजी झुंझुरगे (मुळशी); प्रमोद सुल (सोलापुर);

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed