IAS Puja Khedkar | पूजा खेडकर के पिता से पूछताछ करेगी इनकम टैक्स विभाग; नॉन क्रीमीलेयर प्रमाणपत्र कैसे मिला?
पुणे : IAS Puja Khedkar | विवादित प्रशिक्षणार्थी के तौर पर कार्यरत आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के नये नये कारनामे सामने आ रहे है. पूजा खेडकर द्वारा पेश किए गए नॉन क्रिमीलेयर प्रमाणपत्र के बाद सवाल उठ रहा है कि जब उनके पिता दिलीप खेडकर की इनकम करोड़ों में है फिर उन्हें नॉन क्रिमीलेयर प्रमाणपत्र कैसे मिला? यह सवाल खड़ा होने के बाद इसे लेकर जांच होने की जानकारी सामने आई है. (IAS Puja Khedkar)
पूजा खेडकर ने पुणे के काशीबाई नवले मेडिकल कॉलेज में एनटी 3 श्रेणी से प्रवेश मिला था. उस वक्त उन्होंने नॉन क्रिमिलेयर प्रमाणपत्र भी जोड़ा था यह साफ हो गया है. वास्तविकता में दिलीप खेडकर उस वक्त महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी थे. ऐसे में २००७ में उनकी इनकम ४ लाख से कम कैसे हो सकती है, यह सवाल खड़ा किया जा रहा है.
इसके बाद पूजा खेडकर ने २०२3 में यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद ओबीसी कोटा और दिव्यांग प्रमाणपत्र पेश कर आईएएस की श्रेणी पाई थी. इसके लिए उन्होंने फिर से नॉन क्रीमीलेयर प्रमाणपत्र जोड़ा था. इसके बाद एक वर्ष में अर्थात हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में दिलीप खेडकर ने उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया था.
उस वक्त पेश किए गए एफिडेविट में उन्होंने ४० करोड़ की संपत्ति होने की घोषणा की थी.
ऐसे में पूजा को नॉन क्रीमीलेयर प्रमाणपत्र कैसे मिला? यह सवाल खड़ा हो गया है.
इसके तहत अब इनकम टैक्स विभाग दिलीप खेडकर द्वारा पेश किए गए इनकम टैक्स रिटर्न की जांच करेगी.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
FIR On Unauthorized School In Loni Kalbhor Pune | पुणे : लोणी कालभोर के अवैध स्कूल पर केस दर्ज
Yerwada Pune Crime News | पुणे : नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, येरवडा परिसर की घटना
Koregaon Park Pune Crime News | पुणे : फ्लैट पर समय पर न देकर 3 करोड़ की ठगी,
चार बिल्डर पर लगा‘मोफा’