Indrani Balan Foundation | गणेशोत्सव में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन; श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट और इंद्राणी बालन फाउंडेशन का सराहनीय उपक्रम

आध्यात्मिक उत्सव के साथ होगा स्वास्थ्य उत्सव
पुणे : Indrani Balan Foundation । श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganapati Trust) और इंद्राणी बालन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान से गणेशोत्सव के दौरान नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर (Free Health Check-Up Camp) का आयोजन किया जा रहा है। दर्शन और झांकी देखने आने वाले गणेश भक्त इस शिविर का लाभ उठा सकेंगे। (Indrani Balan Foundation)
श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट के उत्सव प्रमुख एवं ट्रस्टी पुनीत बालन (Punit Balan) ने जानकारी देते हुए कहा कि, गणेश भक्तों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पिछले दो वर्षों से यह स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी 28 अगस्त से 5 सितंबर तक सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक यह शिविर चलेगा।
इस शिविर में सीबीसी, कोलेस्ट्रॉल, क्रिएटिन, एसजीओटी, एसजीपीटी, आरबीएस, ब्लड, यूरीन, बिलीरुबिन जैसी महत्वपूर्ण जांचें की जाएंगी। इन जांचों की रिपोर्ट भी मोबाइल पर उपलब्ध कराई जाएगी। इच्छुक भक्त सीधे शिविर स्थल पर जाकर नाम पंजीकृत कर सकते हैं या ऑनलाइन पंजीकरण भी कर सकते हैं।
ऑनलाइन पंजीकरण लिंक : https://bit.ly/Aarogyashibir
कोट
“भक्तों को अच्छा स्वास्थ्य मिले, यही हमारे अध्यात्म का आधार है। पुणे के वैभवशाली गणेशोत्सव में आने वाले भक्तों के स्वास्थ्य को ध्यान में लेते हुए ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट’ और ‘इंद्राणी बालन फाउंडेशन’ ने आध्यात्मिक उत्सव में स्वास्थ्य उत्सव का आयोजन करने का निर्णय लिया है। अधिक से अधिक भक्त इस शिविर का लाभ लें यही आह्वान करते हैं ।”
– पुनीत बालन (उत्सव प्रमुख एवं ट्रस्टी, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट)