Jaya Kishori At Bahu Rangari Ganpati | जया किशोरी के हाथों श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति की आरती (Videos)
पुणे : Jaya Kishori At Bahu Rangari Ganpati | भारत की प्रसिध्द आध्यात्मिक कथाकार और भजन गायिका जया किशोरी ने हिंदूस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati) में जाकर बाप्पा की आरती की. इस मौके पर उत्सव प्रमुख और ट्रस्टी पुनीत बालन व भक्त उपस्थित थे.
‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति’ के दर्शन के लिए हजारों भक्तों के साथ विभिन्न क्षेत्र के मान्यवरों ने भी हाजिरी लगाई है. रात आठ बजे बाप्पा की आरती होती है. इस वर्ष ट्रस्ट ने बाप्पा की रात की आरती प्रमुख रुप से आधात्मिक आणि धार्मिक क्षेत्र के मान्यवरों के हाथों कराने का निर्णय लिया है. इसके अनुसार मंगलवार को आध्यात्मिक कथाकार तथा प्रसिद्ध भजन गायिका जया किशोरी के हाथों बाप्पा की आरती हुई. इस मौके पर ट्रस्ट के उत्सव प्रमुख व ट्रस्टी पुनीत बालन ने किशोरी को मोदक की प्रतिकृति देकर उनका स्वागत किया.
इस मौके पर उन्होंने हिंदूस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति की आरती का सम्मान दिए जाने पर ट्रस्ट के प्रति आभार जताया. इस दौरान आरती कार्यक्रम से पहले ढोल-ताशा पथक द्वारा किए गए वादन का भी जया किशोरी ने आनंद उठाया और वह यह देखकर लगभग दंग रह गई.