Jaya Kishori At Bhau Rangari Ganpati | सुप्रसिद्ध प्रेरणादायी वक्ता जया किशोरी ने किए श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति के दर्शन (Videos)
पुणे : Jaya Kishori At Bhau Rangari Ganpati | राज्य में गणेशोत्सव की वजह से आनंदमयी वातावरण है. शहर के गणपति के दर्शन के लिए अलग अलग जगह से लोग आ रहे है. श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति के दर्शन के लिए विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज उपस्थित होकर बाप्पा का दर्शन कर रहे है. (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati)
इस बीच प्रेरणादायी वक्ता जया किशोरी ने मंगलवार १० सितंबर को हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपत के दर्शन कर बाप्पा की आरती की. इस दौरान उत्सव प्रमुख व ट्रस्टी पुनीतदादा बालन की तरफ से जया किशोरी का स्वागत कर उन्हें सन्मानित किया गया.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, “यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है. बाप्पा का दर्शन किसे पसंद नहीं है. गणेशोत्सव के इन दस दिनों में आनंद का उत्सव रहता है. हिंदुस्तान के प्रत्येक व्यक्ति को बाप्पा के दर्शन करना चाहिए. मैंने बाप्पा से कुछ भी नहीं मांगा है. लेकिन कहा है कि जो उचित हो वह दे.