Katraj Pune Crime News | पुणे : ‘तुम मेरी नहीं हुई तो तुम्हारे घर के किसी को भी नहीं छोडूंगा! तड़ीपार गुंडे ने घर में घुसकर किया हंगामा, कात्रज की घटना
पुणे : Katraj Pune Crime News | हत्या और दूसरे विभिन्न मामले में तड़ीपार किए गए गुंड ने तड़ीपार की अवधि का उल्लंघन कर कात्रज के एक घर में घुसकर लड़की को धमकाया और कहा कि तुम मेरी नहीं हुई तो मैं तुम्हारे घर के किसी को नहीं छोड़ूंगा और खुद की भी जान दे दूंगा. इस तरह की धमकी दे रहा था. भारती विद्यापीठ पुलिस ने उसे कोयता के साथ गिरफ्तार कर लिया हैं. (Katraj Pune Crime News)
गिरफ्तार आरोपी का नाम दत्ता राहुल कदम (उम्र २3, नि. अंजलिनगर, कात्रज) है. इस मामले में पुलिस कांस्टेबल नवनाथ भोसले ने भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना गुरुवार की शाम पांच बजे मांगडेवाडी, जाधवनगर की सोसायटी में हुई.
इसे लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दत्ता राहुल कदम व उसके साथियों ने प्रकाश रेणुसे पर १3 दिसंबर २०२२ को लोहे की रॉड से हमला कर जान से मारने का प्रयास किया. ससून हॉस्पिटल में उपचार के दौरान प्रकाश रेणुसे की १९ दिसंबर को मौत हो गई. दत्ता कदम के बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस उपायुक्त स्मार्तना पाटिल ने उसे अगस्त २०२3 में तड़ीपार किया था.
शिकायतकर्ता व उसके सहयोगी विटेकर गुरुवार की शाम कात्रज मार्शल के तौर पर पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी पुलिस कंट्रोल रुम में एक महिला का कॉल आया. कॉल करने वाली महिला घर में नहीं थी. एक लड़का उनके घर में घुस गया है. उसने उनकी बेटी को चाकू से डराया है. शिकायतकर्ता इस महिला के साथ सोसायटी में पहुंचे. इस दौरान सोसायटी की पार्किंग में लोग जमा हो गए थे. तड़ीपार गुंडा दत्ता कदम हाथ में कोयता लेकर हवा में लहराते हुए वहां से आने जाने वाले नागरिकों को धमकाकर गाली गलौज कर रहा था.
वह कह रहा था‘‘तुम मेरी नहीं हुई तो मैं तुम्हारे घर के किसी को नहीं छोड़ूंगा और खुद
को भी खत्म कर लूंगा. इसके बाद जमकर हंगामा किया. वह खुद के हाथ पर कोयता से हमला
कर रहा था. शिकायतकर्ता व विटेकर ने उसे कोयता के साथ पकड़कर
भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन लेकर आए. तड़ीपार की अवधि का उल्लंघन करने
के साथ आर्म्स एक्ट के तहत उस पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस उपनिरीक्षक निलेश मोकाशी
मामले की जांच कर रहे है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
.Hadapsar – Kothrud Assembly Constituency | हडपसर और कोथरूड निर्वाचन क्षेत्र से
शिवसेना ठाकरे गुट जिद्द पर अड़ी; ठाकरे-पवार गुट में खींचतान जारी
Firing In Front Of Phoenix Mall Pune | फिनिक्स मॉल के पास फायरिंग करने वाला गिरफ्तार;
वजह आई सामने (Video)