Keshavrao Bhosale Natyagruha Fire | कोल्हापुर नगरी दहल उठा! केशवराव भोसले नाट्यगृह जलकर खाक; जयंती की पूर्व संध्या पर हुई घटना (Video)
कोल्हापुर : Keshavrao Bhosale Natyagruha Fire | कोल्हापुर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक केशवराव भोसले नाट्यगृह में गुरुवार की रात भीषण आग लगने से वह जलकर खाक हो गई. इस वजह से कला प्रेमी कोल्हापुरकरों और मराठी नाट्य वर्ल्ड में निराशा पसर गई है. यह भीषण आग रंगमंच तक पसर गई थी. शॉर्ट सर्टिक की वजह से नाट्यगृह में आग लगने की जानकारी दी गई है. लेकिन नाट्यगृह में लगी आग की वजह से नागरिकों के साथ कलाकारों द्वारा शोक व्यक्त किया जा रहा है. (Keshavrao Bhosale Natyagruha Fire)
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात साढ़े 9 बजे केशवराव भोसले नाट्यगृह के जनरेटर के पास भीषण आग लग गई. यह आग धीरे धीरे बढ़ती गई. नाट्यगृह के पीछे यह आग लगी थी. आग लगने की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस और फायर बिग्रेड की एक टीम पहुंची.
आग के रौद्र रूप धारण करने की वजह से और फायर बिग्रेड को बुलाया गया. जिलाधिकारी अमोल येडगे, महापालिका आयुक्त मंजुलक्ष्मी के साथ कई प्रशासकीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. आग के जोर पकड़ने की वजह से आठ फायर बिग्रेड की टीम भी कम पड़ने लगी. इस वजह से एयर फोर्स के विशेष फायर बिग्रेड टीम को बुलाया गया. देर रात इस आग पर काबू पाने में फायर बिग्रेड को सफलता मिली है.
इस नाट्यगृह में लगी आग में भारी नुकसान हुआ है. नाट्यगृह की प्रेक्षक गैलरी नीचे गिर गई.
आसपास के लकड़ी की सीढ़ी और अन्य सामान जल गए. अंदर की सारी कुर्सी,
इलेक्ट्रिक वस्तु भी जलकर खाक हो गए. नाट्यगृह के पीछे स्थित खासबाग मैदान में मंच का छत ढह गया.
रातभर यहां पर आग बुझाने का काम चला. नाट्यगृह के मुख्य मंच का भी पूरा नुकसान हुआ है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Pune Solapur Highway | पुणे-सोलापुर हाईवे पर बर्निंग बस की तस्वीर..! (Video)
Ramtekdi Pune Crime News | रामटेकडी परिसर में गुंडा राजू शिवशरण की पत्थर से कुचलकर हत्या;
पैसे मांगने पर हुआ था झगड़ा