Khadakwasla Assembly Constituency | खडकवासला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में महायुति का सिरदर्द बढ़ेगा?; राष्ट्रवादी अजीत पवार गुट के नेता द्वारा मैदान में उतरने की तैयारी, पोस्टर हो रहा Viral

0
Dattatray Dhankawade

पुणे : Khadakwasla Assembly Constituency | शहर के विधानसभा निर्वाचन सीट से उम्मीदवारी को लेकर भाजपा हंगामा जारी है. इसी बीच उपमुख्यमंत्री अजीत पवार समर्थक नेता द्वारा खडकवासला विधानसभा सीट पर दावा ठोकने से महायुति का सिरदर्द बढ़ गया है. ‘हमने तय किया खडकवासला विधानसभा’ लिखा दत्तात्रय धनकवडे का पोस्टर्स फिलहाल वायरल हो रहा है. विकास कार्य के लिए दत्तात्रय धनकवडे को पहचाना जाता है. (Khadakwasla Assembly Constituency )

पुणे के पूर्व महापौर असणारे दत्तात्रय धनकवडे फिलहाल राष्ट्रवादी कांग्रेस अजीत पवार गुट में है. उन्होंने खडकवासला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से इच्छुक होने की बात कहकर महायुति की टेंशन बढ़ा दी है. खडकवासला में भाजपा के मौजूदा विधायक होने के बावजूद राष्ट्रवादी अजीत पवार गुट के नेता ने इस सीट पर दावा करने से यह निर्वाचन क्षेत्र चर्चा में आ गया है.

एक ही निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के एक से अधिक इच्छुक होने और उस पर भी महायुति के मित्र दलों के नेताओं द्वारा दावा किए जाने से सीट वितरण का मुश्किल कैसे हल की जाए यह सवाल महायुति के सीनियर नेताओं के सामने खड़ा हो गया है.

खडकवासला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवारी को लेकर भाजपा में खींचतान जारी है. मौजूदा विधायक भीमराव तापकीर के खिलाफ भाजपा के इच्छुक एकजुट हो गए है. अब अजीत पवार गुट के नेता द्वारा मैदान में उतरने की तैयारी जारी है. इस निर्वाचन क्षेत्र में २०१९ में भाजपा को किसी तरह जीत मिली थी. चर्चा है कि इसके बाद ५ वर्ष में भीमराव तापकीर खासा प्रभाव नहीं डाल पाए है.

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Chandrashekhar Bawankule | चंद्रशेखर बावनकुले ने पुणे के इच्छुक उम्मीदवारों को समझाया; कहा– ‘पार्टी जिसे उम्मीदवार बनाएगी…’

Maharashtra Assembly Election 2024 | शरद पवार का और एक दांव भाजपा पर भारी; नाशिक में भाजपा को बड़ा झटका; बड़े नेता तूरही फूंकने को तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed