Khadki Pune Crime News | सोसायटी के सुरक्षा रक्षक ने की 9 वर्षीय लड़की से छेड़छाड़
पुणे : Khadki Pune Crime News | सोसायटी के गेट पर स्कूल वैन के इंतजार में रुकी ९ वर्षीय लड़की को किचन दिखाने की बात कहकर कमरे में ले जाकर सुरक्षा रक्षक ने उसके साथ छेड़छाड़ की है. सुरक्षा रक्षक का नाम आशीष रावत (उम्र ४९, नि. पड्याल बस्ती, औंध रोड, खडकी) है. इस मामले में एक ४२ वर्षीय महिला ने खडकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना बुधवार की सुबह साढ़े छह बजे हुई. (Khadki Pune Crime News)
इसे लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पड्याल बस्ती की एक सोसायटी में सुरक्षा रक्षक के तौर पर काम करता है. शिकायतकर्ता की ९ वर्षीय पोती स्कूल जाने के लिए अपनी सोसायटी के गेट पर स्कूल वैन के इंतजार में रुकी थी. इसी दौरान आशीष रावत ने उसे अपने पास बुलाकर उसके गाल में चुम्मा लिया.
वह वहां के गेट से बाहर जा रही थी तो उसने दोबारा पास बुलाया और कहा कि चलो तुम्हें किचन दिखाता हूं.
यह कहकर उसे कमरे के अंदर ले गया. वहां पर उसके मन में लज्जा पैदा होने वाला कृत्य
कर छेड़छाड़ की. पुलिस ने छेड़छाड़ कर केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस उपनिरीक्षक दिघे मामले की जांच कर रहे है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Bibvewadi Pune Crime News | गायब हुई मतिमंद लड़की सीसीटीवी कैद हुई और अपहरण की आशंका
पैदा होने से मची खलबली, रात भर शहर पुलिस ने की तलाश