Khadki Pune Crime News | प्रेम संबंध दोबारा शुरू करने के लिए दबाव बर्दाश्त नहीं होने पर विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
पुणे : Khadki Pune Crime News | शादी होने के बाद भी उसका प्रेम संबंध जारी था. घर में इसकी जानकारी होने पर उसने प्रेम संबंध पूरी तरह से बंद कर दिया. इसके बावजूद उसका प्रेमी प्रेम संबंध बनाए रखने का दबाव डालने लगा. यह दबाव बर्दाश्त नहीं होने पर विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. (Khadki Pune Crime News)
इस मामले में विवाहिता के देवर ने खडकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने मारुती पाटिल (उम्र 38, नि. रेंजहिल्स, खडकी) के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह घटना रेंज हिल्स में 1 सितंबर को हुई.
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की भाभी का आरोपी मारुती पाटिल के साथ प्रेम संबंध था. इस प्रेम संबंध की घर वालों को जानकारी मि गई. इसलिए उसने यह पूरी तरह से बंद कर दिया. लेकिन मारुती पाटिल मार्च से ही प्रेम संबंध फिर से शुरू करने का दबाव डाल रहा था. शिकायतकर्ता की भाभी को कॉल व मैसेज कर धमकाता था. इससे तंग आकर शिकायतकर्ता की भाभी ने 1 सितंबर की शाम घर में किसी के नहीं होने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस उपनिरीक्षक रेखा दिघे मामले की जांच कर रही है.