Khed Pune Crime News | 16 वर्षीय नाबालिग लड़की से जबरदस्ती करने का प्रयास; पोक्सो कानून के तहत केस दर्ज
पुणे : Khed Pune Crime News | १६ वर्षीय नाबालिग लड़की को जान से मारने की धमकी देकर जबदस्ती करने के प्रयास मामले में दो लोगों पर छेड़छाड़ व पोक्सो कानून के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस ने ऋतिक बालासाहेब दौंडकर (उम्र १९) व निखिल दत्तात्रय दौंडकर (उम्र १९, दोनों नि. दौंडकरवाडी, ता. खेड) के खिलाफ केस दर्ज किया है. (Khed Pune Crime News )
इसे लेकर खेड पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित नाबालिग लड़की को २४ अगस्त की रात ऋतिक दौंडकर ने फोन कर कहा कि तुम मेरे साथ चलो अगर तुम नहीं आई तो तुम्हें जान से मार दूंगा. इस तरह की धमकी देकर घर से बाहर बुलाया.
मोटर साइकिल पर बिठाकर दावडी परिसर के फॉरेस्ट की जमीन में ले गए.
वहां लड़की के साथ जबरन शारीरिक सबंध बनाने के लिए उसके कपड़े बलपूवर्क उतारकर मन में लज्जा पैदा करने वाला कृत्य किया. निखिल दौंडकर ने इस घटना में मदद की. लड़की के घर नहीं आने पर परिवार ने उसे ढूंढना शुरू किया.
सुबह ४ बजे घर से कुछ दूर पर परिवार को आता देखकर ऋतिक दौंडकर व निखिल दौंडकर
ने पीड़ित को मोटर साइकिल से नीचे धकेल दिया. इसमें पीड़ित लड़की जख्मी हो गई.
इस मामले की जांच महिला पुलिस उपनिरीक्षक स्नेहल गुरव कर रही है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Sus Road Pune Crime News | सूस रोड से कार चुराने वाले चोर पकड़े गए; चतु:श्रृंगी पुलिस की कार्रवाई
Sinhagad Road Pune Crime News | पुणे में पुलिस रिकॉर्ड अपराधी की हत्या ! बार में हुए विवाद के बाद बाउंसर
ने हथौड़ा मारकर ली जान